नरेन्द्र मोदी के प्रशासनिक कौशल की तारीफ करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने कहा कि बैठक में अन्य मसलों के साथ ही मोदी को पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर पेश करने पर विचार होना चाहिए।
सूत्रों से खबर मिली है कि गुरूवार देर शाम गडकरी व अरूण जेटली के साथ हुई बातचीत के बाद येदियुरप्पा अब शुक्रवार सुबह ही मुम्बई रवाना होंगे।
भाजपा-आएसएस के बीच समन्वय भूमिका निभा रहे संघ के सह सरकार्यवाह सुरेश सोनी भी कार्यकारिणी में पहुंचे और गडकरी से मिले। उन्होंने बंद कमरे में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से भी चर्चा की।
Who will become president of BJP is more important than projecting PM candidate. Because the new president will lead in 2014 election. Looking at the internal problems of BJP the party members should come forward and install Sri Narendra Modi as party president. I believe that he can give a majority in 2014. Otherwise UPA again or some Khichrhi both is not good for the nation's interest.
ReplyDelete