अमेरिका की एक अदालत ने लांग आइलैंड के एक फार्मासिस्ट के खिलाफ अस्थायी संरक्षण आदेश जारी किया है। यह संरक्षण आदेश न्यूयार्क काली मंदिर के अध्यक्ष पर उसके कथित हमले के बाद जारी किया गया है।
अदालती दस्तावेजों के अनुसार, फार्मासिस्ट सुमन साहा को सोमवार को नासाउ काउंटी फौजदारी अदालत में न्यायाधीश डगलस लीरोज के समक्ष पेश किया गया, जहां न्यूयार्क के बाल्डविन स्थित मंदिर के अध्यक्ष अजय नायक (72) पर कथितरूप से हमला करने के लिए साहा के खिलाफ अस्थायी संरक्षण आदेश जारी किया गया।
आदेश में साहा को नायक से किसी भी तरह का सम्पर्क स्थापित करने की मनाही की गई है और 14 जून को नासाउ काउंटी जिला अदालत में न्यायाधीश शेरोन गियानेली के समक्ष उन्हें उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है।
नायक ने आरोप लगाया है कि 13 मई, 2012 को साहा और मंदिर के अन्य साथी अधिकारियों ने एक बंद कमरे में उनपर हमला किया। उन्होंने बताया कि यह हमला मंदिर के पूर्व अध्यक्ष कुमार शंकर मंडल द्वारा किए गए अनुचित वित्तीय लेन-देन का उनके (नायक) द्वारा किए गए खुलासे को दबाने के लिए किया गया था।
0 comments :
Post a Comment