पटौदी खानदान ने एक हिंदू लड़की करीना कपूर को अपने परिवार का हिस्सा मान लिया है पर सोहा अली खान के ब्वायफ्रेंड से मंगेतर बने एक हिंदू लड़के कुणाल खेमू आज भी परिवार के लिए अजनबी ही बने हुए हैं।
हाल में ही लंदन में आयोजित एक समारोह के दौरान यह बेगानापन खुलकर सामने आया। लंदन में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने स्वर्गीय नवाब मंसूर अली पटौदी के सम्मान में एक भोज का आयोजन किया था।
खास बात यह थी लंदन में होने के बावजूद कुणाल समारोह में नजर नहीं आए। इस बारे में पूछे जाने पर कुणाल ने कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है कि मुझे समारोह में शामिल नहीं किया गया ।
फिल्म जगत को लोगो में इस तरह का व्यवहार कम ही देखने में आता है पर इस पटौदी खानदान को हिंदू बहू तो स्वीकार है पर हिंदू दामाद नहीं ..
स्वंय शर्मिला टैगौर एक हिंदू परिवार से आतीं हैं परन्तु मंसूर अली से शादी के बाद उनके हिंदुओं के प्रति व्यवहार में आश्चर्यजनक रूप से बेगानापन देखा गया है.
इनके लिए कोई भी टिप्पणी करना वक़्त की सरासर बर्बादी हे ...ये गुलगुले मज़े से खाते हैं ,और गुड से इन्हें परहेज हे
ReplyDelete