संघ प्रमुख मोहन भागवत के बाद शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने भी अगले लोकसभा चुनाव में हिंदुत्वादी प्रधानमंत्री का समर्थन किया है। उनका यह समर्थन राजग के सहयोगी जदयू को नागवार गुजर सकता है। संप्रग की ओर से राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी प्रणब मुखर्जी का समर्थन करने वाले ठाकरे ने शिवसेना के मुखपत्र सामना में लिखा है कि हिंदू विचारधारा को मानने वाला व्यक्ति ही देश का प्रधानमंत्री बनना चाहिए।
हाल ही में जदयू नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्ष 2014 के आम चुनाव में राजग की ओर से प्रधानमंत्री पद के लिए धर्मनिरपेक्ष व्यक्ति की वकालत की थी। उनके इस बयान को नरेंद्र मोदी के विरोध के तौर पर लिया गया था। इसके बाद नीतीश को संघ और भाजपा की कड़ी प्रतिक्रिया झेलनी पड़ी थी। शिवसेना प्रमुख ने कहा कि धर्मनिरपेक्ष शब्द गाली बन चुका है।
0 comments :
Post a Comment