भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता उमा भारती को मोबाइल फोन पर जान से मारने की धमकी देने के सिलसिले में आज यहां उनके सुरक्षा अधिकारी की ओर से प्राथमिकी श्यामला हिल्स थाने में दर्ज करायी गयी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सुरक्षा अधिकारी प्रदीप तोमर ने पिछले तीन दिनों के दौरान लगभग आधा दर्जन बार मोबाइल फोन पर धमकी देने के सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज करायी। बताया गया है कि अज्ञात व्यक्ति मोबाइल फोन क्रमांक 09229798167 से 26 जून की रात्रि से सुश्री भारती के मोबाइल फोन पर उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा है।
सूत्रों ने कहा कि पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर पडताल शुरू कर दी है। पहली बार पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री भारती के मोबाइल फोन पर उस समय कॉल आया जब वह 26 जून की रात्रि में भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन से यहां से दिल्ली के लिए रवाना हुयी थीं। तब उनके सुरक्षा अधिकारी ने फोन उठाया था।
सूत्रों ने कहा कि इसके अगले दिन फिर दो बार मोबाइल फोन पर धमकी दी गयी। यही नहीं इसी मोबाइल फोन से आज फिर दो बार सुश्री भारती को धमकी दी गयी। आखिरकार सुरक्षा अधिकारी ने इसकी प्राथमिकी थाने में दर्ज करायी।
This is a hot news. But not seen in some news channels like NDTV, AAJTAK, ABP CNN IBN etc. What a bias Indian Media.
ReplyDelete