गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर भाजपा और जदयू में जारी तनातनी के बीच मध्यप्रदेश के काबीना मंत्री बाबूलाल गौर ने ‘भारतीय राजनीति के लौहपुरुष’ कहे जाने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल से मोदी की सोमवार को तुलना कर दी और उन्हें ‘शुद्ध सेक्यूलर’ करार दिया।
मोदी को लेकर किए गए सवाल पर प्रदेश के नगरीय प्रशासन और विकास मंत्री ने कहा, ‘वह (मोदी) दूसरे सरदार वल्लभ भाई पटेल हैं।’ भाजपा शासित सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री से जब कहा गया कि गुजरात के मुख्यमंत्री की धर्मनिरपेक्षता पर अंगुलियां उठाई जा रही हैं, तो उन्होंने छूटते ही कहा, ‘वह (मोदी) शुद्ध सेकुलर हैं।’
यादव समुदाय से ताल्लुक रखने वाले 62 वर्षीय भाजपा नेता ने अपने नाम के साथ उपनाम जोड़ने से साफ इनकार करते हुए कहा, ‘मैं इसकी आवश्यकता नहीं समझता, क्योंकि मैं जातीय राजनीति में विश्वास नहीं करता। हालांकि, आजकल कई प्रांतों में जातीय राजनीति चल रही है, लेकिन यह अच्छी बात नहीं है।’
0 comments :
Post a Comment