अल्पसंख्यक छात्रों के लिए केंद्र की छात्रवृत्ति योजना को 'भेदभाव पूर्ण' बताते हुए राज्य बीजेपी इकाई ने इसका विस्तार हिंदू छात्रों तक किए जाने की मांग की है और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता से इस मामले को प्रधानमंत्री के समक्ष उठाने को कहा है।
राज्य बीजेपी अध्यक्ष पोन राधाकृष्णण ने कहा, 'इस तरह की छात्रवृत्ति पक्षपाती है, क्योंकि यह छात्रों के बीच असमानता पैदा करती है। लिहाजा, सभी समुदाय को शामिल किए जाने को लेकर हिंदू छात्रों तक इसका विस्तार होना चाहिए।'
उन्होंने कहा कि सीएम को इस मामले को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सामने उठाना चाहिए। इससे पहले बहुसंख्यक छात्रों तक योजना के विस्तार की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शनों की अगुवाई कर चुके राधाकृष्णण ने कहा कि यह सिर्फ आर्थिक मापदंड के आधार पर होना चाहिए।
इस संबंध में और ज्यादा आंदोलन चलाए जाने के प्रति आगाह करते हुए उन्होंने कहा कि इस मामले पर आगे के कदम के लिए नागापट्टिनम में 16 और 17 जून को बीजेपी की राज्य कार्यकारी की बैठक में फैसला होगा।
0 comments :
Post a Comment