विश्व हिंदू परिषद ने आरोप लगाया है कि आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर कश्मीरी अलगाववादियों का साथ दे रहे हैं। जम्मू कश्मीर के वीएचपी के प्रमुख रमाकांत दुबे ने कहा कि श्री श्री अमरनाथ यात्रा में हुई कटौती का विरोध नहीं कर कश्मीर अलगाववादियों का साथ दे रहे हैं। वे शिव भक्तों के साथ नहीं हैं।
दुबे ने बताया कि शिव भक्तों ने जम्मू के 12 इलाकों में श्री श्री का पुतला जलाकर अपना विरोध प्रकट किया है। श्री श्री ने मंगलवार को कहा था कि अमरनाथ यात्रा की अवधि को लेकर श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड पर कोई दबाव नहीं हैं। यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर यात्रा की अवधि में कटौती की गई है।
0 comments :
Post a Comment