Home » , , » केरल में 2006 से अब तक 7713 लोग मुस्लिम बनाये गये - ओमान चांडी

केरल में 2006 से अब तक 7713 लोग मुस्लिम बनाये गये - ओमान चांडी


केरल के कांग्रेसी मुख्यमंत्री ओमान चांडी द्वारा गत 26 जून को केरल विधानसभा में दिए एक लिखित जवाब से केरल का हिन्दू समाज स्तब्ध रह गया है। एक सवाल के जवाब में, चांडी ने बताया था कि 2006 से अब तक, राज्य में 7713 लोग इस्लाम में मतांतरित किए गए हैं। इनमें कुल मतांतरित 2688 महिलाओं में से 2196 हिन्दू थीं और 492 ईसाई।

सेकुलर मीडिया की चुप्पी

चांडी के इस जवाब ने राज्य के हिन्दू संगठनों के उस मत को सही ठहराया है कि 'लव जिहाद' के नाम से राज्य का बड़े पैमाने पर इस्लामीकरण किया जा रहा है। हैरानी की बात है कि यहां के सेकुलर मीडिया ने मुख्यमंत्री की इस स्पष्ट स्वीकारोक्ति को पूरी तरह अनदेखा कर दिया। करीब एक माह पहले, प्रमुख मलयालम साप्ताहिक 'कलाकौमुदी' ने 'लव जिहाद', मतांतरण और केरल में तेजी से बढ़ती फर्जी मुद्रा के दुष्प्रभावों पर एक खास रपट छापी थी। वह रपट राज्य के खुफिया विभाग के सूत्रों पर आधारित थी। पर जैसे ही इस साप्ताहिक की प्रतियां छपकर आईं, पूरे केरल में बड़ी संख्या में मुस्लिम कट्टरवादियों ने इन्हें खरीदा और फाड़ कर जला डाला। अगले दिन दुकानों में गिनती की प्रतियां ही रह गईं। रपट में लिखा था कि भारतीय खुफिया एजेंसियों को विदेश स्थित मुस्लिम अलगाववादी गुटों द्वारा केरल के मुस्लिमों को मुख्यधारा से अलग करके उन्हें अपने इशारों पर चलाने की बाबत एक गुप्त योजना का पता चला है।

इस योजना में पहला एजेंडा है भड़काए जा सकने वाले मुस्लिमों की पहचान करना और केरल की कुल हिन्दू आबादी में 9 प्रतिशत अनुसूचित जाति/जनजाति के लोगों में से कम से कम 5 प्रतिशत को इस्लाम में मतांतरित करके उन्हें आतंकी गतिविधियों में लगाना। केरल के आर्थिक तंत्र को सोचे-समझे एजेंडे के तहत फर्जी नोटों से तबाह करना। इसी गुप्त एजेंडे के तहत प्रेम जाल में फांसकर हिन्दू युवतियों से निकाह करके उन्हें मतांतरित करने और गरीबों को लालच देकर मतांतरित करने का षड्यंत्र जारी है। बताते हैं, केरल में हर महीने 100 से 180 युवतियां मतांतरित की जा रही हैं।

सब जानता है गृह मंत्रालय

साप्ताहिक की रपट यह भी बताती है कि केन्द्रीय गृह मंत्रालय का एक विशेष प्रकोष्ठ दूसरे राज्यों से केरल में आए अप्रवासी श्रमिकों के जरिए फर्जी नोटों का प्रचलन कराए जाने के बारे में जानता है। वह अलगाववादी मंसूबे वाले लोगों के राज्य में घुसने, माओवादियों के प्रशिक्षिण शिविर लगाने, मतांतरण के लिए कई मजहबी संगठनों के विदेशों से आर्थिक मदद पाने के बारे में भी जानता है।

रपट केरल में पिछले 50 सालों के दौरान बदले जनसंख्या के आंकड़ों पर भी प्रकाश डालती है। इसके अनुसार, 1961 में केरल की कुल आबादी में 17 फीसदी मुस्लिम थे जो 2001 में 24.6 फीसदी हो गए। 2012 के जनसंख्या आंकड़ों के हिसाब से अब मुस्लिम 27 फीसदी हैं। इतनी तेजी से बढ़ती मुस्लिम आबादी शायद मुस्लिम कट्टरवादी गुटों को कम दिखती है इसीलिए अब उन्होंने 55 फीसदी हिन्दू आबादी में अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के 9 फीसदी हिन्दुओं में से 5 फीसदी को मतांतरित करने का खाका तैयार किया है ताकि 27 में 5 जुड़कर उनका प्रतिशत 32 हो जाए और वे केरल में दबदबा रखने की स्थिति में आ जाएं।

हो चुकी है घुसपैठ

पूरी जांच-पड़ताल के बाद तैयार की गई यह रपट कुछ हैरान करने वाले तथ्य पेश करती है। यह कहती है कि इस्लामी आतंकी गुट केरल के हिन्दू और ईसाई समुदायों में घुसपैठ करके अपनी जड़ें जमा चुके हैं और उन्होंने अपने शिकारों की पहचान भी कर ली है। केरल में साल-दर-साल हिन्दुओं और ईसाइयों की संख्या कम होती जा रही है। 1961 में हिन्दू कुल आबादी का 60 फीसदी थे जो अब घटकर 55 फीसदी रह गए हैं। 1961 में 22 फीसदी रही ईसाई आबादी आज घटकर 19 फीसदी हो गई है।

चौंकाने वाली बातें और भी हैं। रपट के अनुसार, मुस्लिम समुदाय में अलगाववादी भावनाएं भड़काने की गुप्त योजना पर काम चल रहा है। इसे दूसरे राज्यों से केरल में काम करने आने वाले श्रमिकों के जरिए किया जा रहा है। ऐसे लोगों की संख्या 14 लाख है जो विधानसभा के 14 विधायकों के भाग्य का फैसला करने की ताकत रखते हैं। इनमें घुसपैठिए बंगलादेशी मुस्लिमों की अच्छी- खासी तादाद है। केरल में जाली नोटों के कारोबार में पकड़े गए ज्यादातर श्रमिक बंगलादेशी मुस्लिम ही हैं। आईएसआई बंगलादेश के रास्ते पाकिस्तान में छपी जाली भारतीय मुद्रा भारत में झोंक रही है। यहां जमीन के ज्यादातर सौदे बेनामी हो रहे हैं। ऐसी गंभीर स्थिति के बावजूद केरल पुलिस इन अप्रवासी श्रमिकों के बारे में ज्यादा जानकारी हासिल करने में नाकाम रही है। रपट बताती है कि जनवरी 2009 से अब तक, केरल में 3812 लोग इस्लाम में मतांतरित हो चुके हैं। ईसाई बनने वालों की संख्या महज 79 है और 8 लोग ही हिन्दू बने हैं। इस्लाम में मतांतरित हुए कुल लोगों में से 1596 युवतियां हैं। केरल के सभी 14 जिलों में 'लव जिहाद' जोरों पर है।

राज्य सरकार की पल्टी

उच्च न्यायालय में दर्ज केरल पुलिस की रपट बताती है कि 2005 से अब तक 2500 युवतियां 'लव जिहाद' के झांसे में फंस चुकी हैं। लेकिन इस रपट के तुरंत बाद मुस्लिम गुटों के दबाव पर राज्य सरकार ने अदालत में प्रतिवेदन दर्ज करके उसका ठीक उलट कहा कि 'लव जिहाद' जैसी कोई चीज नहीं है। जबकि साप्ताहिक में छपी रपट साफ कहती है कि 'लव जिहाद' केरल के संभ्रांत हिन्दू परिवारों और रईस ईसाई परिवारों को भी बेखटके निशाना बना रहा है। इसके लिए व्यावसायिक कालेजों और तकनीकी शिक्षण संस्थानों पर नजर रखी जाती है। इन अलगाववादियों का पहला निशाना होते हैं गरीब मुस्लिम लड़के, जो इन संस्थानों में दाखिला पा जाते हैं। उन्हें पढ़ने के लिए पैसों का लालच दिया जाता है। इसके बाद ये मुस्लिम गुट उन लड़कों को तमाम तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम करने और उनमें गैर मुस्लिम लड़कियों को इनाम देने को उकसाते हैं ताकि उन्हें फांसा जा सके। जो लड़कियां उनकी तरफ आकर्षित होती हैं उन्हें मुस्लिम लड़कियों के साथ घुलने-मिलने का भरपूर मौका दिया जाता है। इन शुरुआती तैयारियों के बाद, 'लव जिहाद' के खाके को क्रियान्वित किया जाता है। प्रेम के झांसे में फंसने वाली लड़कियों को मतांतरित करने के लिए ये अलगाववादी किसी भी हद तक जा सकते हैं।

तिरुअनंतपुरम का एक मामला गौर करने लायक है। एक संभ्रांत हिन्दू परिवार की लड़की एक मुस्लिम ड्राइवर के साथ गायब हो गई। जब पुलिस ने उन्हें पकड़ा तो ड्राइवर ने कबूला कि वह शादीशुदा है, उसके बच्चे हैं। जब लकड़ी से पूछा गया कि ऐसे आदमी के साथ कैसे रहोगी, तो उसका जवाब चौंकाने वाला था। उसने कहा, 'मैं मुस्लिम बनने जा रही हूं। मत बदलने के बाद वह मुझसे निकाह कर पाएगा।' अलग-थलग रहने वाले गैर मुस्लिमों को भी मतांतरण का निशाना बनाया जा रहा है। ऐसे कई मुस्लिम संगठन हैं जो 'लव जिहाद' के लिए निकाह कराने में जी-जान से जुटे हैं। रपट में केरल में कार्यरत कई इस्लामी काउंसिलों का खास जिक्र है जो मतांतरण कराने में लगी हैं। एक काउंसिल तो साल में 500 से 700 लोगों को मुस्लिम बनाती है।

मालाबार की ऐसी ही एक इस्लामी काउंसिल के मतांतरण के आंकड़े बताते हैं कि 2007 में 627 लोग मुस्लिम बने, जिसमें से 441 हिन्दू थे और 186 ईसाई। 2008 में 885 में से 727 हिन्दू थे, 158 ईसाई। 2009 में 674 में से 566 हिन्दू थे, 108 ईसाई। 2010 में 664 में से 566 हिन्दू थे, 98 ईसाई। 2011 में 393 में से 305 हिन्दू थे, 88 ईसाई। मतांतरित होने वालों में युवतियों की बड़ी संख्या है।

डराने में माहिर

अजीब बात है कि गैर मुस्लिमों को फुसलाने के साथ ही, अलगाववादी गुट मुस्लिम युवतियों को किसी गैर मुस्लिम लड़के से बात तक नहीं करने देते। मालाबार में 'मोरल पुलिस' सक्रिय है। हाल ही में एक पुलिस वाले की इसलिए पिटाई कर दी गई क्योंकि उसने रास्ते में मिली एक पुरानी शिष्या (मुस्लिम लड़की) से बात करने का 'जुर्म' किया था। ये गुट उदारवादी मुस्लिमों या मुस्लिम गुटों को भी नहीं बख्शते। उन्हें खूब सताया जाता है। उनके खिलाफ थानों और अदालतों में झूठी रपटें दर्ज करा दी जाती हैं। इससे घबराकर कई उदारवादी मजबूरन उनका कहा मानने लगते हैं। डीवाईएफआई और यूथ कांग्रेस जैसे संगठनों में करीब 10 फीसदी सदस्य ऐसे ही कट्टरवादी हैं। रपट कहती है कि ये अलगाववादी तत्व मुस्लिम महिलाओं को हिन्दुओं के घरों में काम करने से रोकते हैं। रपट एक दिलचस्प आंकड़ा देती है कि 2008 से अब तक, महज 8 मुस्लिम महिलाओं ने ही गैर मुस्लिम पुरुषों से प्रेम विवाह किया है।

साभार : पाञ्चजन्य

0 comments :

Post a Comment

Join our WhatsApp Group

Join our WhatsApp Group
Join our WhatsApp Group

फेसबुक समूह:

फेसबुक पेज:

शीर्षक

भाजपा कांग्रेस मुस्लिम नरेन्द्र मोदी हिन्दू कश्मीर अन्तराष्ट्रीय खबरें पाकिस्तान मंदिर सोनिया गाँधी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ राहुल गाँधी मोदी सरकार अयोध्या विश्व हिन्दू परिषद् लखनऊ जम्मू उत्तर प्रदेश मुंबई गुजरात दिग्विजय सिंह मध्यप्रदेश श्रीनगर स्वामी रामदेव मनमोहन सिंह अन्ना हजारे लेख बिहार विधानसभा चुनाव बिहार लालकृष्ण आडवाणी मस्जिद स्पेक्ट्रम घोटाला अहमदाबाद अमेरिका नितिन गडकरी सुप्रीम कोर्ट चुनाव पटना भोपाल कर्नाटक सपा सीबीआई आतंकवाद आतंकवादी पी चिदंबरम ईसाई बांग्लादेश हिमाचल प्रदेश उमा भारती बेंगलुरु केरल अरुंधती राय जयपुर पंजाब इस्लामाबाद उमर अब्दुल्ला डा़ प्रवीण भाई तोगड़िया धर्म परिवर्तन महाराष्ट्र सैयद अली शाह गिलानी हिन्दुराष्ट्र अरुण जेटली मोहन भागवत राष्ट्रमंडल खेल वाशिंगटन शिवसेना इंदौर गंगा दवा उद्योग हिंदू कश्मीरी पंडित गोधरा कांड बलात्कार भाजपायूमो मंहगाई यूपीए साध्वी प्रज्ञा सुब्रमण्यम स्वामी चीन बी. एस. येदियुरप्पा भ्रष्टाचार शिवराज सिंह चौहान हिंदुत्व हैदराबाद इलाहाबाद काला धन गौ-हत्या चंडीगढ़ चेन्नई तमिलनाडु नीतीश कुमार शीला दीक्षित सुषमा स्वराज हरियाणा अशोक सिंघल कोलकाता जन लोकपाल विधेयक नई दिल्ली नागपुर मायावती मुजफ्फरनगर मुलायम सिंह रविशंकर प्रसाद स्वामी अग्निवेश अखिल भारतीय हिन्दू महासभा आजम खां उत्तराखंड फिल्म जगत ममता बनर्जी लालू यादव अजमेर प्रणव मुखर्जी बंगाल मालेगांव विस्फोट विकीलीक्स अटल बिहारी वाजपेयी आशाराम बापू ओसामा बिन लादेन नक्सली अरविंद केजरीवाल एबीवीपी कपिल सिब्बल क्रिकेट तरुण विजय तृणमूल कांग्रेस बजरंग दल बसपा बाल ठाकरे राजिस्थान वरुण गांधी वीडियो सोहराबुद्दीन केस हरिद्वार असम गोवा मनीष तिवारी शिमला सिख विरोधी दंगे सिमी इसराइल एनडीए कल्याण सिंह पेट्रोल प्रेम कुमार धूमल सैयद अहमद बुखारी अनुच्छेद 370 जदयू भारत स्वाभिमान मंच हिंदू जनजागृति समिति आम आदमी पार्टी विडियो-Video हिंदू युवा वाहिनी कोयला घोटाला मुस्लिम लीग छत्तीसगढ़ हिंदू जागरण मंच सीवान
registration for Z.com Research India

लोकप्रिय ख़बरें

ख़बरें और भी ...

राष्ट्रवादी समाचार. Powered by Blogger.

नियमित पाठक