गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के प्रदेश अध्यक्ष शंकर सिंह वाघेला ने अल्पसंख्यकों को लुभाने के लिए कांगेस का सच बताने वाला बयान दे दिया है। अल्पसंख्यकों के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए वाघेला ने कहा कि गुजरात में कांग्रेस पार्टी मुस्लिमों के वोटों पर निर्भर रहने वाली पार्टी है। वाघेला के इस सच से कांग्रेस पार्टी असहज महसूस कर रही है। पार्टी की ओर से कोई भी नेता इस मसले पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं।
अल्पसंख्यकों को संबोधित करते हुए वाघेला ने कहा कि गुजरात में कांग्रेस पार्टी मुस्लिम वोटरों पर निर्भर रहने वाली पार्टी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के मुस्लिम हितों की बात करने पर लोग हमारा मजाक बनाते हैं। विपक्षी दल भाजपा उन्हें शंकर सिंह वाघेला के बजाय शंकरउल्लाह कह कर संबोधित करते हैं।
वाघेला ने मुसलमानों से अपील करते हुए कहा कि गुजरात में अब तक कांग्रेस को 10 से 15 फीसदी मुस्लिम वोट मिलते आए हैं। इस कारण पार्टी को हार का मुंह देखना पड़ा है। मुसलमान भाई आप आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 10 या 20 फीसदी के बजाय 90 फीसदी वोट दें, ताकि पार्टी सत्ता में आने पर आपको आपका उचित हक दिला पाए। उन्होंने मुस्लिमों से कहा कि अगर वे विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को वोट नहीं देंगे तो उन्हें दोबारा से नरेंद्र मोदी की तानाशाही में रहना पड़ेगा।
बाघेला के इस बयान पर जहां कांग्रेस के अन्य नेता कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। वहीं विपक्षी पार्टी भाजपा उनके इस बयान को सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने वाली बता रही है। गुजरात भाजपा महासचिव विजय रुमाणी ने कहा कि वाघेला के इस बयान से कांग्रेस पार्टी का असली चेहरा सबके सामने आ गया है। उन्होंने कहा कि वाघेला इस तरह का बयान देकर राज्य की एकता को तोड़ने का काम कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मुसलमानों ने कांग्रेस पार्टी को पूरी तरीके से नकार दिया था। इस तरह के बयान के बाद अब गुजरात के मुसलमान भी उन्हें नकार देंगे।
0 comments :
Post a Comment