बिहार के सहरसा जिला मुख्यालय से लगभग 20 किमी दूर सिमरी बख्तियारपुर बाजार में पंखा चोरी के आरोप में एक 13 वर्षीय बालक (लालू यादव)के साथ की गयी बेरहमी से पिटाई के मामले में जदयू के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष चन्द्रमणि सहित उनके दो भाइयों पर मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस अधीक्षक अजित कुमार सत्यार्थी ने बताया कि मारपीट के आरोपी के विरुद्ध गिरफ्तारी का आदेश दे दिया गया है. मालुम हो कि 11 जुलाई को सिमरी बख्तियारपुर थाना अंर्गत सगरौली गांव निवासी सातवीं के छात्र 13 वर्षीय लालू यादव सिमरी बख्तियारपुर बाजार स्थित एक इलेक्ट्रानिक दूकान में समान लेने गया था. दुकान मालिक और जदयू के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष चंद्रमणि ने थाना में दिए अपने आवेदन में कहा है कि लालू यादव जो कि पंखा चोरी कर भाग रहा था, उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया था. पुलिस ने उक्त बालक को न्यायिक हिरासत में आज जेल भेज दिया.
पीडित बालक के पिता सुधीर यादव ने चंद्रमणि सहित दो भाइयों पर लालू यादव के साथ बेरहमी के साथ पिटाई करने और उसके पांव में कील ठोंकने तथा उसके गर्दन में रस्सी बांधकर फांसी लगाकर उसे मारने का आरोप लगाया है और उनके खिलाफ स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. चंद्रमणि पूर्व विधायक रामचंद्र प्रसाद के पुत्र हैं. इस घटना के खिलाफ आज स्थानीय लोगों ने सकरौली गांव के समीप सिमरी बख्तियपुर-सहरसा मुख्य मार्ग को सडक को घंटा जाम किए रखा, जो कि पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर समाप्त हो पाया.
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने इस घटना की घोर निंदा करते हुए कहा कि ऐसी हरकतों से वे बाज आये नहीं तो इस सरकार को जन आंदोलन के जरिए उनकी पार्टी कील ठोंक देगी. वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष महबूब अली कैसर ने इस घटना की निंदा करते हुए इसकी जितनी भी भर्त्सना की जाए कम है. इस बीच जदयू के प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने अगर यह घटना सही है तो पार्टी इस पर संज्ञान लेगी और इसे अमानवीय कृत माना जाएगा निश्चित रुप से कार्रवाई होगी.
0 comments :
Post a Comment