बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने कांग्रेस के महासचिव राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए राहुल को 'नाकाम कारतूस' करार देते हुए कहा कि यह कारतूस फायर नहीं कर सकता है।
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व आईएएस अधिकारी सिन्हा ने राहुल गांधी को लेकर उस संभावना को भी खारिज कर दिया, जिसमें उन्हें कांग्रेस की ओर से प्रधानमंत्री के उम्मीदवार के तौर पर प्रोजेक्ट किए जाने की बात कही जा रही है।
सिन्हा ने इस बारे में कहा, 'राहुल गांधी मतदाताओं पर कोई भी असर छोड़ पाने में नाकाम रहे हैं। अब यह बात साबित हो चुकी है कि राहुल ने मतदाताओं के बीच लहर नहीं पैदा की थी।' सिन्हा सलमान खुर्शीद के उस पर बयान हंस पड़े जिसमें खुर्शीद ने कहा था कि कि वे चाहते हैं कि राहुल गांधी अपनी विचाराधारा स्पष्ट करें और कांग्रेस को भविष्य की दिशा दें।
सिन्हा ने कहा, 'राहुल न तो बहुत पढ़े-लिखे शख्स हैं और न ही उनके पास बहुत ज़्यादा अनुभव है कि वे पार्टी को नई विचारधारा के साथ आगे बढ़ा सकें। वे उस खाके में फिट ही नहीं बैठते। आपको किसी भी व्यक्ति की पृष्ठभूमि, उसकी समझ, उसके ज्ञान और अनुभव पर ध्यान देना चाहिए तभी उससे कुछ उम्मीद करनी चाहिए।
कांग्रेस पार्टी के मानसिक दिवालिएपन का पता इसी बात से पता चलता है कि वे राहुल गांधी से उम्मीद लगाए बैठी है कि वे इसे नई विचारधारा देंगे।'
0 comments :
Post a Comment