एक साल पहले मकान के लालच में धर्म परिवर्तन करने वाला विवेक उर्फ बंटी ने मंगलवार को एक बार फिर हिंदू धर्म अपना लिया।
मोहल्ला चाहशीरी स्थित बाबा लंगोटिया मंदिर में मंगलवार को दोपहर करीब एक बजे धर्म जागरण सभा के मेरठ प्रांत प्रमुख ईश्वर दयाल, कार्यालय प्रमुख देवेंद्र सिंह की मौजूदगी में पंडित हरपाल ने एक साल पहले रिजवान बने विवेक उर्फ बंटी पुत्र बीरे का धार्मिक शुद्धिकरण कराया।
इस दौरान बंटी ने भविष्य में धर्म परिवर्तन न करने की शपथ ली। पूर्व चेयरमैन डा. नवनीत गर्ग, नीरज शर्मा, देवांग सेठ, नीरज बिश्नोई समेत कई कार्यकर्ताओं ने उसे हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।
शुद्धिकरण के बाद बंटी ने बताया कि वह पिछले एक साल से रामलीला मैदान के निकट कांशीराम शहरी आवास में रहता था। वहा कुछ व्यक्तियों ने उसे मकान दिलाने का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने के बाद उसका नाम रिजवान रख दिया।
उसका कहना है कि इन व्यक्तियों ने उसका एक मुस्लिम महिला से निकाह भी करा दिया। वह 40 दिन की जमात में भी गया, लेकिन पिछले एक माह से उसे स्वप्न में बजरंग बली दिखाई दे रहे थे, जो उसे वापस हिंदू धर्म में आने की प्रेरणा दे रहे थे। बंटी ने धर्म जागरण सभा के मेरठ प्रांत प्रमुख ईश्वर दयाल से संपर्क किया। यह मामला संज्ञान में आने के बाद ईश्वर दयाल और देवेंद्र बिजनौर पहुंचे और विवेक उर्फ बंटी पुत्र बीरे से वार्ता की।
धर्मसभा के मेरठ प्रांत प्रमुख ईश्वर दयाल ने कहा कि हमारी कोशिश है कि धर्म परिवर्तन रुके। उन्होंने मंगलवार को बाबा लंगोटिया मंदिर में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में कहा कि वह तीन साल में लावड़, सरधना समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 750 से अधिक व्यक्तियों का शुद्धिकरण और 190 से अधिक युवतियों को वापस लाने का काम कर चुके हैं।
0 comments :
Post a Comment