पुरानी दिल्ली स्थित सुभाष पार्क में एमसीडी और पुलिस के दखल के बाद मस्जिद का निर्माण रुक गया है, लेकिन वहां तनाव शुरू हो गया है। एमसीडी ने आदेश जारी किए हैं कि वहां पर धार्मिक गतिविधि की इजाजत नहीं दी जाएगी।
दूसरी ओर कांग्रेस के क्षेत्रीय विधायक ने घोषणा की है कि पार्क में जुमे की नमाज पढ़ी जाएगी जबकि इंद्रप्रस्थ वीएचपी ने भी घोषणा की है कि वह सुभाष पार्क में मस्जिद के खिलाफ गौरी शंकर मंदिर से विरोध मार्च निकालेगी और पार्क में हनुमान चालीसा का पाठ करेगी। मामले की नजाकत को देखते हुए पुलिस ने वहां व्यापक इंतजाम कर दिए हैं।
सुभाष पार्क में स्थानीय कांग्रेस विधायक शुएब इकबाल और उनके समर्थकों द्वारा किया गया मस्जिद का निर्माण फिलहाल रुक गया है। लेकिन वहां लोगों की आवाजाही खासी बढ़ गई है। विधायक का एक झूठा दावा है कि मेट्रो की खुदाई के दौरान वहां जो दीवार मिली है, वह मुगलकालीन अकबराबादी मस्जिद की है, जिसे अंग्रेजों ने ध्वस्त कर दिया था।
उनका कहना है कि पार्क में मस्जिद का उतना ही निर्माण किया गया है, ताकि नमाज पढ़ने वालों को कोई परेशानी न हो। शुएब के अनुसार पार्क में शुक्रवार को बड़ी नमाज अदा की जाएगी। लेकिन एमसीडी ने पार्क में किसी भी प्रकार की धार्मिक गतिविधि न होने देने के आदेश जारी किए हैं।
नॉर्थ एमसीडी के अडिशनल कमिश्नर के अनुसार इस मसले को लेकर गुरुवार को एक उच्चस्तरीय बैठक हुई, जिसमें एमसीडी व पुलिस के आला अधिकारी मौजूद थे। बैठक में निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि पार्क में किसी भी प्रकार की धार्मिक गतिविधि की इजाजत नहीं दी जाएगी और ऐसा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
दूसरी ओर इस मसले को लेकर वीएचपी ने गुरुवार को एक बैठक की। वीएचपी के प्रदेश महामंत्री सत्येंद्र मोहन के अनुसार बैठक में निर्णय लिया गया है कि पार्क में मस्जिद निर्माण के विरोध में धार्मिक संगठनों के संतों की अगुआई में चांदनी चौक स्थित गौरी शंकर मंदिर से एक विरोध मार्च निकाला जाएगा और सुभाष पार्क में हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा।
इलाके में बढ़ते तनाव को देखते हुए पुलिस व एमसीडी के आला अफसरों ने दोपहर बाद सुभाष पार्क का दौरा किया। इस दौरे में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के अडिशनल पुलिस कमिश्नर देवेश चंद्र श्रीवास्तव, अडिशनल डीसीपी असलम खान, राजेश देव आदि मौजूद थे। अफसरों का कहना है कि इलाके में कानून व्यवस्था कायम करने और तनाव से बचने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। वैसे पार्क में गुरुवार को लगातार पुलिस और एमसीडी अफसरों की आवाजाही के कारण वहां तनाव बना रहा। पार्क में लोगों की आवाजाही लगातार बढ़ रही है।
0 comments :
Post a Comment