अमेरिकी मैगजीन ‘टाइम’ में भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर टिप्पणी के बाद अब शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे ने मुखपत्र सामना में प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है। टाइम में छपे लेख की आड़ में ठाकरे ने कठपुतली बताते हुए कहा कि उनमें देश को आगे ले जाने का जज्बा नहीं है। इतना ही नहीं बाल ठाकरे ने सामने में लिखे अपने लेख में प्रधानमंत्री को और भी खरी खोटी सुनाया है। उन्होंने सोनिया गांधी पर भी निशाना साधा है और लोगों से अपील की है कि आगामी चुनाव में वह यूपीए सरकार को उखाड़ फेंके।
सूत्रों की मानें तो सामना में शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने लिखा है कि ‘हमारे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अब वैश्विक स्तर पर एक हास्यपद प्राणी बन गये हैं’। ठाकरे ने लोगों से सवाल पूछते हुए खुद ही उसका जवाब दिया है और लिखा है कि हिंदूस्तान का गूंगा और बहरा प्राणी कौन? मनमोहन सिंह। ठाकरे ने लिखा है कि अब मनमोहन सिंह को लेकर इस तरह के चुटकुले भी बनने लगे हैं और खासा प्रसिद्ध भी हुए हैं।
ठाकरे ने लिखा है कि इस गूंगे और बहरे प्राणी पर अब जाकर टाइम पत्रिका की नजर पड़ी है। ठाकरे ने कहा कि टाइम में लिखा गया है कि मनमोहन सिंह अंडरएचीवर है। ठाकरी भाषा में कहा जाये जो देश का प्रधानमंत्री राजनीतिक रूप से नपुंसक हैं। ठाकरे ने लिखा है कि मनमोहन सिंह की हालत आशिकबाज बूढ़े जैसी हो गई है और इस अवस्था में जितना भी संभव है, उस आनंद का उपभोग करने का कार्य मनमोहन सिंह कर रहे हैं।
ठाकरे ने आगे लिखा है कि कल तक सिर्फ देशी अखबारवाले ही मनमोहन को टपली मार रहे थे मगर अब विदेशी लात भी पड़ रही है। अब उन्हें सच का पता चल जाएगा क्योंकि विदेशी व्यक्ति का आदेश सुनकर जी हुजूरी करने की उनकी आदत जो है। ऐसी सरकार अधिक समय तक दिल्ली में रही, तो देश भी ‘अंडरअचीवर’ अर्थात नपुंसक बन जाएगा।
0 comments :
Post a Comment