स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुभकामनाओं के साथ मिठाइयों के आदान-प्रदान के कुछ घंटों बाद ही पाकिस्तान की ओर से सांबा सेक्टर स्थित भारतीय सीमा चौकी पर फायरिंग की गई। यह फायरिंग युद्धविराम की शर्त का उल्लंघन करते हुए पिछले 11 दिन में सातवीं बार की गई है।
सांबा सेक्टर में तैनात सीमा सुरक्षा बल [बीएसएफ] के आधिकारिक सूत्र के अनुसार हल्के हथियारों से पाकिस्तान की ओर से यह फायरिंग पानसार में हुई।
बुधवार को अपराह्न साढ़े तीन बजे रुक-रुककर शुरू हुई इस फायरिंग का बीएसएफ ने भी जवाब दिया। इस फायरिंग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पाकिस्तान की ओर से चालू वर्ष में युद्धविराम का यह 31 वां उल्लंघन है।
0 comments :
Post a Comment