हमेशा विवादों में घिरी रहने वाली टीवी डेली सोप क्वीन एकता कपूर से ईसाई धर्म के लोग काफी नाराज हैं और बडे प्रदर्शन के बाद उन्होंने एकता के खिलाफ मामला भी दर्ज करा दिया है। यह विवाद एकता की हाल ही रिलीज हुई फिल्म क्या सुपर कूल हैं हम के एक सीन को लेकर है जिसमें एक प्रीस्ट को दो कुत्तों की शादी करते हुए दिखाया गया है।
इससे ईसाई धर्म के लोगों की भावनाओं को काफी ठेस पहुंची जिसके चलते कम्युनिटी के लोगों ने एकता के खिलाफ माहिम पुलिस स्टेशन (मुंबई) में मामला दर्ज करा दिया है। कम्युनिटी के लोग केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी से भी मिले और उन्हें पूरा मामला बताया कि किस तरह फिल्म के कुछ दृश्यों से ईसाई धर्म के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। अंबिका ने उन्हें आश्वासन दिया कि इसकी जांच कराई जाएगी तथा कार्रवाई की जाएगी। कम्युनिटी के लोगों ने पुलिस में सात अगस्त को किसी धर्म या जाति के लोगों के विचार का मजाक उडाने को लेकर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
कैथोलिक सेक्युलर फोरम हेड जोजफ डायस ने बताया कि कम्युनिटी के लोगों ने इससे पहले गोवा विधानसभा में इस मुद्दे को रखा था। यह ऎसा मुद्दा है जिसे हम सेंसर बोर्ड में भी पेश करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि हम इस बात से हैरान हैं कि एकता कपूर खुद एक धार्मिक व्यक्ति हैं तो वे इस तरह से किसी धर्म का मजाक कैसे उडा सकती हैं। गौरतलब है इससे पहले भी ईसाई धर्म के लोग साउथ फिल्म फादर सन एंड होली स्पिरिट का भी विरोध कर चुके हैं। यह फिल्म समलैंगिक रिश्तों पर आधारित थी। बहरहाल अब देखना यह है कि एकता इस मामले को कैसे सुलझाएंगी या वे जेल की सलाखों के पीछे जाएंगी।
0 comments :
Post a Comment