गोवा की भाजपा सरकार सूबे में नौकरियों के विज्ञापनों के लिए धार्मिक प्रतिष्ठानों और गैर सरकारी संगठनों की सहायता लेगी। मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने गुरुवार को राज्य विधानसभा में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भविष्य में सरकारी रिक्तियों को भरने में पर्याप्त निष्पक्षता अपनाई जाएगी। उन्होंने कहा, 'मैं चाहता हूं कि रिक्तियों के लिए लोग आवेदन करें। मैं चर्चो, मंदिरों और एनजीओ के माध्यम से विज्ञापन दूंगा। इन उपायों के अलावा स्थानीय समाचार पत्रों में भी विज्ञापन की व्यवस्था की जाएगी।'
विपक्षी विधायक एलेक्सिो लॉरेंस रेगिनाल्डो और विजय सरदेसाई ने आरोप लगाया कि सरकार वास्तविक योग्य युवाओं, जो विभिन्न पदों के लिए चयनित हुए थे, उनके साथ अन्याय कर रही है। मालूम हो कि राज्य सरकार ने विभिन्न विभागों में ऐसे कई सौ पदों को समाप्त कर दिया है, जो चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करके भरे गए थे। प्रदेश में इस साल के शुरू में ही राज्य विधानसभा चुनाव हुए हैं।
0 comments :
Post a Comment