बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आखिर साफ कर दिया कि उनके कांग्रेस के साथ गठबंधन करने का कोई सवाल ही नहीं उठता। यह बात उन्होंने एक इंटरव्यू पर विवाद होने के बाद कही। इंटरव्यू में नीतीश कुमार को यह कहते बताया गया था कि अगर बीजेपी ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी बनाया तो वह बीजेपी से पूरी तरह नाता तोड़ लेंगे।
पत्रिका में यह इंटरव्यू छपने के बाद यह राजनीतिक हलकों में विवाद शुरू हो गया। यह कहा जाने लगा कि नीतीश कुमार की कांग्रेस से गठबंधन को लेकर कोई अंडरस्टैंडिंग बन चुकी है। नीतीश कुमार ने साफ किया कि इंटरव्यू में उनकी बातें सही तरीके से पेश नहीं की गई हैं।
उनके मुताबिक उन्होंने इंटरव्यू में नरेंद्र मोदी का नाम नहीं लिया था। नीतीश ने कहा कि उन्होंने बीजेपी से नाता तोड़ने की धमकी भी नहीं दी थी। नीतीश कुमार ने कहा कि उनके कांग्रेस से हाथ मिलाने का सवाल ही नहीं उठता। उन्होंने कहा, 'मेरा पूरा राजनीतिक करियर कांग्रेस विरोध पर आधारित रहा है। ऐसे में मैं कांग्रेस से हाथ मिलाने की सोच भी कैसे सकता हूं?'
0 comments :
Post a Comment