शहर के हिंदू संगठनों की ओर से बस स्टैंड के पास वीर हकीकत राय मैदान में करवाए जा रहे गो कथा कार्यक्रम से पहले रविवार को भूमि पूजन किया गया।
हिंदू संगठन एकता मंच के डिप्टी चीफ को-आर्डिनेटर लखविंदर सरीन ने बताया कि 9 से 12 सितंबर तक होने वाले इस कथा कार्यक्रम में गोपालमणि व सीता शरण कथा करने के लिए खास तौर पर आ रहे हैं। इस कार्यक्रम में हिंदू संगठनों के कई सदस्य भाग लेंगे।
इस भूमि पूजन के अवसर पर खाटू श्याम परिवार के सदस्य, हरीश सिंगला, चरनजीत चौहान, संजय शर्मा, राहुल सरीन, जयपाल गर्ग, विजय कुमार टीना, विनोद कुमार, राजीव कुमार मौजूद रहे।
0 comments :
Post a Comment