कांग्रेस के दिग्गज नेता और 1984 के सिक्ख विरोधी दंगों का प्रमुख अभियुक्त जगदीश टाइटलर मीडिया और स्थानीय पुलिस जानकारी को बिना जानकारी दिए भुवनेश्वर पहुंचा. खबर है कि भुवनेश्वर में बीते छह सितंबर को आयोजित महारैली में भड़काऊ भाषण देकर कार्यकर्ताओं को उकसाने के आरोप और महिला कांस्टेबल की पिटाई के मामले में टाइटलर की गिरफ्तारी हो सकती है.
इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ओडिशा के डीजीपी व राज्य प्रशासन सूचना दी है कि जगदीश टाइटलर 13 सितंबर को ओडिशा दौरे पर आ रहा है, इसलिए उसकी सुरक्षा की व्यवस्था की जाएं, जबकि पुलिस ने टाइटल को सुरक्षा देने से हाथ खड़े कर दिए हैं.
वहीं दूसरी ओर जगदीश टाईटलर ने कहा है कि उसने सभी विडियो क्लीप एकत्र कर लिए हैं. पहले से ही कांग्रेस द्वारा विधानसभा का घेराव करने के लिए नोटिस दिया गया था.
0 comments :
Post a Comment