कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सरकार के कार्यों की सराहना की और महंगाई बढ़ाने को देशहित में उठाया गया कदम बताया. कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक मंगलवार दिल्ली में करीब दो घंटे चली. बैठक समाप्ति के पश्चात कांग्रेस प्रवक्ता जनार्दन द्विवेदी ने संवाददाताओं को बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी दी.
सोनिया ने बताया कि देश की मौजूदा अर्थव्यवस्था सुधारना एक बड़ा कदम था जिसमें सरकार ने सही दिशा में शुरुआत की है.
द्विवेदी ने बताया कि बैठक में कार्यसमिति के सभी मेंबर और दो मेंबरों को अलग से बुलाया गया था. उनमें से केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे नहीं आ पाए थे लेकिन दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित आयीं थी.
द्विवेदी ने बताया कि केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को बुलाया गया था कि वह मौजूदा स्थिति को ब्रीफ करें.
उन्होंने कहा कि स्थायी सदस्यों में जो लोग बुलाए गए थे उसमें से तीन लोग दिल्ली से बाहर थे. कुल मिलाकर 30 लोग आए थे जिसमें से 21 लोगों ने अपने विचार रखे.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सरकार के कार्यों पर अपने रिमार्कस दिए. सोनिया ने बताया कि देश की मौजूदा अर्थव्यवस्था सुधारना एक बड़ा कदम था जिसमें सरकार ने सही दिशा में शुरुआत की है.
सोनिया ने कहा कि मुख्य विपक्षी दल की भूमिका नकारात्मक रही है. विपक्ष को एक जिम्मेदार की भूमिका निभानी चाहिए जैसा कि कांग्रेस पार्टी करती आयी है. सोनिया ने कहा कि कुछ प्रदेशों में साम्पद्रायिक घटना हुई लेकिन हालात पर सरकार की नीतियों की वजह से जल्दी ही काबू पा लिया गया और साम्प्रदायिक ताकतों को कायमयाब नहीं होने दिया गया.
कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि पार्टी जिस तरह से प्रदेशों की आम जनता को सरकार की नीतियों की जानकारी देती रही है जानकारी दे. असम के बारे में उन्होंने उन सभी लोगों को धन्यवाद दिया जिन्होंने राहत देने में सरकार का सहयोग किया है. सोनिया गांधी के संबोधन के पश्चात सबसे पहले चिंदंबरम ने देश के आर्थिक हालात पर चर्चा की.
चिदंबरम ने कहा हमें इस बात की चिंता थी कि दुनिया भर के आर्थिक प्रभावों का हमारे देश पर प्रभाव न पड़े लेकिन हम बच गए. रुपए की गिरावट जिस तरह बढ रही थी उसे रोकना जरूरी था.
उन्होंने कहा कयोंकि गरीबों के लिए तब तक गरीबी नहीं सुधार सकते जबतक कुछ कड़े कदम न लिए जायं.
उन्होंने कहा इकोनॉमी को सुधारने के लिए कि देश में ज्यादा पैसा आए इसके लिए कुछ कड़े कदम उठाने पड़े. कांग्रेस की नीति हमेशा गरीबों को उठाने के लिए की गयी.
प्रधानमंत्री ने भी संबोधित किया. उन्होंने भी उन सारी बातों की व्याख्या की जिन्हें प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने संबोधन में कहा था. इस बात पर उन्होंने जोर दिया कि हम सिद्धांत तब तक लागू नहीं कर सकते जब तक हमारी अर्थव्यवस्था ठीक नहीं रहेगी.
कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने कहा कि जम्मू में पंचायत राज कानून ठीक से लागू नहीं हुआ. इससे लोगों में भय का वातावरण है इस पर हमें ध्यान देना चाहिए.
द्विवेदी ने कि खास नेता या खास राजनीतिक पार्टी पर बात करने से मना कर दिया.
0 comments :
Post a Comment