जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एयर इंडिया के IC-814 विमान अपहरण कांड के एक आरोपी को किश्तवाड़ से गिरफ्तार किया है। मेहराजुद्दीन उर्फ जावेद नाम का ये संदिग्ध आतंकी कश्मीर का ही रहने वाला है और युनाइटेड जेहाद काउन्सिल का फंड ऑर्गेनाइजर है।
लश्कर का सक्रिय मिलिटेंट रह चुका मेहराजुद्दीन 1992 में कश्मीर से पाकिस्तान गया था और ये मौलाना मसूद अजहर का दायां हाथ भी रह चुका है। यह बुधवार देर रात ही नेपाल के रास्ते जम्मू पहुंचा था और रात को किश्तवाड़ जा रहा था। जहां नाके पर उसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस को पहले ही मेहराजुद्दीन के आने की खुफिया जानकारी मिल चुकी थी।
खबर है कि मेहराजुद्दीन लश्कर में नई भर्तियां करने के लिए भारत आया था। विमान अपहरण कांड के बाद वह नेपाल के रास्ते पाक चला गया था जिसके बाद पुनः उसने नेपाल में अपना ठिकाना बनाया था।
0 comments :
Post a Comment