केंद्र में सत्ताधारी कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के मामले पर अब तक विपक्ष ही टीका टिप्पणी करता था, लेकिन अब कांग्रेस के सहयोगी दल एनसीपी ने भी उसपर भ्रष्टाचार के मुद्दे पर हमला किया है.
महाराष्ट्र में एनसीपी नेता और राज्य के गृह मंत्री आर आर पाटिल ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा है कि एक जमाने मे कांग्रेस के नेता देश के लिए जेल जाते थे, अब भ्रष्टाचार के मामले में सलाख़ों बंद हो रहे हैं.
महाराष्ट्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए आर आर पाटिल ने कहा, "काँग्रेस पार्टी हमारा सहयोगी दल है. दिल्ली और मुंबई में हम साथ साथ हैं, इस वजह से उनपर टिप्पणी करना मुश्किल होता है. कई बार यह बात सीधे तरीके से कह नही सकते."
उन्होंने अपनी बात जारी रखते हुए कहा, "एक जमाना था जब इतिहास में कांग्रेस के नेता बंदूक वाले अंग्रेज़ों का विरोध करते थे, देश के लिए जेल में जाते थे. लेकिन अब इस पार्टी के नेता देश के लिए नहीं बल्कि भ्रष्टाचार के लिए जेल जाते हैं."
ग़ौरतलब है कि एनसीपी केंद्र और महाराष्ट्र में कांग्रेस का सहयोगी दल है, लेकिन राज्य के नगर निगम और नगर परिषद के चुनावों में ये दोनों पार्टियां अलग-अलग चुनाव लड़ती हैं.
0 comments :
Post a Comment