भाजपा के युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने आगामी हुंकार रैली में केंद्रीय और राज्य नेतृत्व पर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को बिहार बुलाने के लिए दबाव बनाने की कवायद में आज पार्टी नेताओं के समक्ष जमकर नारेबाजी की.
नरेंद्र मोदी के समर्थन में पार्टी कार्यकर्ताओं की अबतक की सुगबुगाहट भाजपा युवा मोर्चा के कार्यक्रम में खुलकर प्रकट हुई जहां युवाओं ने केंद्रीय नेता और बिहार मामलों के प्रभारी अनंत कुमार और प्रदेश अध्यक्ष सीपी ठाकुर, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के समक्ष गुजरात के मुख्यमंत्री के समर्थन में करीब 15 मिनट तक नारेबाजी की.
नरेंद्र मोदी के समर्थन में नारेबाजी का आलम यह था कि पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार सहित प्रदेश के जितने भी नेता आये उनके संबोधन के दौरान बार बार युवा कार्यकर्ता नारेबाजी करते रहे. नारेबाजी में युवक कभी नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री का उम्मीदवार बनाने के समर्थन में तो कभी उन्हें पटना बुलाने की मांग कर रहे थे.
भाजपा ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 111वीं जयंती के अवसर पर प्रांतीय युवा सम्मेलन का आयोजन किया था जिसमें केंद्रीय नेतृत्व की ओर से अनंत कुमार पहुंचे थे. बार बार अनुरोध के बाद भी युवा कार्यकर्ता पूरे कार्यक्रम के दौरान शांत नहीं हुए.
अनंत कुमार ने भी अपने संबोधन के दौरान कहा कि कांग्रेस को 2013 या 2014 के लोकसभा चुनावों में दिल्ली की सत्ता से हटाने के लिए गुजरात और बिहार के नेतृत्व को साथ साथ काम करना होगा. कुमार संकेत में कुछ कहना चाहते थे जिसका खुलासा उन्होंने नहीं किया और केवल कहा , ‘‘इश्क और जंग में केवल इशारा ही काफी है.’’हालांकि बाद में पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों में भाजपा और जदयू मिलकर बिहार में 40 लोकसभा सीटें जीतेंगे.
इससे पहले युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सांसद राधा मोहन सिंह, राज्य के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, विधायक नीतिन नवीन के संबोधन के दौरान बार बार नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाकर अपना संदेश पार्टी नेतृत्व को दिया. पार्टी नेताओं ने जब पार्टी के समर्थन में नारेबाजी की अपील की तो कार्यकर्ता नरेंद्र मोदी के समर्थन में नारे लगाते रहे.
yahi hona hai.
ReplyDelete