सिनेमाई परदे पर जिस्म-2 के जरिए प्रवेश करने वाली कनाडाई पोर्न फिल्मों की नायिका सनी लियोनी को लेकर खबरे आ रही थी कि वो गुजरात में गरबे के उत्सव मे शामिल होंगी।लेकिन अब खबरे आ रही है कि सनी इस समारोह में शामिल नहीं होंगी। सनी की मौजूदगी से विवाद के मद्देनजर यह बदलाव किया गया है। रविवार को दक्षिण गुजरात के बारडोली में लगे सनी लियोन के पोस्टर पर कालिख पोत दी गई।
सनी
लियोनी को एनआरआई के गांव के रूप में पहचाने जाने वाले ऎना गांव के गरबा आयोजक मंडल ने आमंत्रित किया गया था। सनी
लियोनी को 20 अक्टूबर को गरबे के लिए आमंत्रित किया गया था। गरबा आयोजक किरण पटेल ने कहा कि दो दिन पहले सनी लियोनी के अनिवार्य कारणों से न आने के संकेत मिले हैं। इसलिए उनके स्थान पर दूसरी सेलिब्रिटी को आमंत्रित किया गया है।
0 comments :
Post a Comment