यूपीए सरकार के कार्यकाल में हुए कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाले को लेकर गुजरात के लोगों में इतनी नाराजगी है कि यहां बुधवार को सोनिया गांधी के काफिले पर कोयले से भरी थैली फेंककर लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर किया।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी बुधवार को जब राम कृष्ण मिशन के मंदिर से बहार निकली तो अचानक एक युवक उनकी कार के पास आकर उनकी कार की ओर कोयले और काले पाउडर से भरी थैली फेंकने की कोशिश की। सुरक्षा कर्मियों की नजर पड़ते ही उसने थैली को उठा लिया।
पुलिस ने इस युवक को पकड़कर पूछताछ की तो पता चला कि वह मोरबी का रहने वाला है तथा उसका नाम हरी ओम विजय त्रिवेदी हैं। केंद्र सरकार के हाल में उजागर कोयला घोटाले से नाराज होकर उसने अपनी नाराजगी जताने के लिए हल्दी को जलाकर काला पाउडर तैयार किया था और वह इसे सोनिया गांधी की कार के ऊपर फेंककर नाराजगी जाताना चाहता था लेकिन सुरक्षा कर्मी कि मुस्तेदी से यह घटना टल गई।
हांलाकि पुलिस के आला अधिकारी इसे सोनिया कि सुरक्षा में सेंध मानते हुए सतर्क हो गए हैं।
आज जिस क्सिसि ने भी अहमदाबाद मे दंगे करवाए सोनिया को गुजरात मे देखकर ही हिम्मत की होगी ! वरना 10 साल से किसी भी कट्टरवादी - आतंकी मूसलीम की आँख उठाके देखने की भी ताकत नहीं थी ! क्यूँ की बाकी के सारे मुसलमान इस शांति से खुश और सुखी है ! लेकिन अपनी माँ को मीलने आई देख कर बच्चे उत्साहित हो गए !! लेकिन उन बच्चो की चडिया उतार कर पीछवाड़े पे डंडे पड़ रहे है अभी...तो उनको बचाने उनकी माँ नहीं आएगी !!! कोंग्रेसियों का भी यही हाल होगा ! और डायन इटली भाग जाएगी !
ReplyDeleteऐसे आतंकियो के लिए अगर मौत की भी सजा हो तो कुछ इस तरह की होनी चाहिए की मौत भी ठर्रा उठे ! एक 5 लीटर हाइली कोन्स्ट्रेड सल्फ्यूरीक एसिड की टेंक से एक पाइप निकाल के इनको उल्टा लटकागे टंगे फेला के पीछवाड़े मे पाइप का दूसरा सीरा दाल दो ...! फिर बूंद बूंद कर उसको टपकने दो - तब तक की जब तक वो एसीड उसकी ख्पड़ी के बाहर निकलके जमीन पे टपकना चाहिए ! आखरी सांस तक जिंदा रखना जरूरी है क्यूँ की उनको अपने पापो का अहसास हो !