
गडकरी ने कहा कि मेरे ऊपर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं कि मैंने किसानों को धोखा दिया और अपने पद का दुरुपयोग करते हुए काफी संपति अर्जित की, जोकि सरासर गलत और बेबुनियाद हैं। उन्होंने कहा कि मेरे पास सिर्फ 12.5 करोड़ की ही संपति है। इसके अलावा राज्यसभा सांसद अजय संवेती और शरद पवार के साथ मेरे भी कोई व्यवसायिक संबंध नहीं हैं।
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र प्रदेश काग्रेस के अध्यक्ष माणिकराव ठाकरे ने आरोप लगाया कि गडकरी के आश्वासन पर बेहतर आमदनी के लिए चंद्रपुर के किसानों ने कर्ज लेकर अपना धन उनकी एक कंपनी को सौंपा, जो यह पैसा लेकर गायब हो गई है।
उन्होंने कहा, 'मैं महाराष्ट्र के किसान खासकर विदर्भ क्षेत्र में सिंचाई मसले को लेकर लड़ता रहा हूं. केजरीवाल कहते हैं कि मैं अपनी चीनी मिल के लिए 100 फीसदी पानी डैम से लेता हूं पर सच तो यह है कि मिल डैम सिर्फ एक फीसदी पानी का इस्तेमाल करता हूं.'
0 comments :
Post a Comment