भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने कांग्रेस पर हमले तेज करते हुए कहा है कि भ्रष्टतम कांग्रेस ने भ्रष्टाचार के नए आयाम स्थापित किए हैं। आडवाणी रविवार को हिमाचल के ऊना जिले में चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के अंब रामलीला मैदान में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल में कांग्रेस ने भ्रष्टाचार के कई आयाम स्थापित किए हैं। मंहगाई बेतहाशा बढ़ी है, जिससे लोग परेशान हैं।
उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष वीरभद्र सिंह पर प्रहार करते हुए कहा कि वे हिमाचल के हित और राज्य में हुए विकास पर बीजेपी के मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से खुली बहस करें तो हिमाचल की जनता को भी पता चल जाएगा कि कौन सच बोल रहा है। आडवाणी ने कहा कि धूमल ने जहां सड़कों का विकास करवाया है वहीं पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने हर घर में पानी पहुंचाया और बीजेपी ने विकास को नई गति दी। इस चुनाव में विकास ही बीजेपी का मुख्य मुद्दा है।
achhi khabar
ReplyDelete