नरेन्द्र मोदी जी ने इंडक्शन चूल्हे की आग लगाईं थी वो अब नेताओं के भाषण से निकलकर सडक पर दिखने लगी है। महंगार्इ और भ्रष्टाचार के विरोध में राष्टी्रय कार्यकारिणी सदस्या श्रीमती शोभा उपाध्याय के नेतृत्व में एक जनजागरण यात्रा शिमला जिले के कसुम्पटी क्षेत्र में निकाली गर्इ। इस यात्रा में सैंकडों महिलाओं ने एक सुर में कांग्रेस के महंगे गैस सिलेंडर और उससे होने वाली परेशानी का प्रखर विरोध किया ।
भाजपा की ओर से हर परिवार को मुफ्त इंडक्शन चूल्हा देने की घोषणा का समर्थन करते हुए हाथ में इंडक्शन चूल्हा लेकर इसके फायदे के बारे में आम जनता को बताया इस मौके पर श्रीमती शोभा उपाध्याय ने कहा कि सिलेंडर के 990रू के एवज में इंडक्शन चूल्हे का खर्च मात्र 200रू प्रति माह होगा और इससे रसोर्इ मे लगी महगांर्इ की आग को काबू करने में बेहद मदद मिलेगी।
इस जनजागरण यात्रा को मिल रहे समर्थन से एक बात साफ है कि भाजपा का इंडक्शन चूल्हे का मुददा लोगों के बीच में काफी उम्मीदें जगा रहा है। कसुम्पटी चौक से आरंभ यह यात्रा पूरे बाजार व शहर से गुजरी जिसमें सौ से अधिक महिलाओं ने भाग लिया। शोभा जी ने जन जन को भाजपा के इंडक्शन चूल्हे के उपहार से मिलने वाली महंगार्इ की राहत और गैस सिलंडरों की बचत के बारे में समझाया।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की जिला महामंत्री श्रीमति किरण बावा कसुम्पटी वार्ड की पार्षद श्रीमति कुसुम ठाकुर, श्रीमति अमृत मोहिनी, श्रीमति आरती सरोच, श्रीमति विमल शिवदास सहित सैंकडों महिलाएं उपसिथत रहीं।
0 comments :
Post a Comment