बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने अरविंद केजरीवाल के सभी आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि केजरीवाल द्वारा लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद है। यह सिर्फ उन्हें बदनाम करने की साजिश है। कांग्रेस और केजरीवाल मिलकर गडकरी को बदनाम करना चाहते हैं। अपने बचाव में गडकरी ने कहा कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है।
गडकरी ने कहा कि वो अपने क्षेत्र में किसानों की जिंदगी बचा रहे हैं। वो सोशल इंटरप्राइज के रूप में काम कर रहे हैं। जिस जमीन की बात केजरीवाल कर रहे हैं वो जमीन उन्हें लीज पर मिली है।
सभी किसानों को जमीन के बदले पैसे दे दिए गए हैं। किसानों ने जमीन के बदले पैसे लिए हैं। अरविंद के आरोपों पर गडकरी ने अपनी सफाई में कहा कि केजरीवाल ने जिस किसान का नाम लिया है उसने भी पैसे लिए हैं। जो जमीन मुझे मिली है कानूनी तौर से उसमें कोई गड़बड़ी नहीं है।
0 comments :
Post a Comment