कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजकोट भाषण को ‘‘ फीका ’’ बताते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पलटवार की आशंका से राज्य में संभलकर पांव रख रही है.
मोदी ने यहां एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ सोनियाजी के भाषण में कुछ नहीं था. इसमें कोई तथ्य नहीं था और जब मीडिया को भाषण में कुछ भी दिलचस्प बात नहीं मिली तो उन्होंने उनकी बडी बडी तस्वीरें प्रकाशित कर दीं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ वे (कांग्रेस) भयभीत हैं और सावधानी के साथ बोल रहे हैं. उन्हें भय है कि अगर वे कुछ गलत बोलेंगे तो राज्य के लोग उनके खिलाफ हो सकते हैं जिससे पार्टी का राज्य में सफाया हो सकता है.’’
सोनिया गांधी ने कल राजकोट में एक विशाल रैली को संबोधित कर राज्य में पार्टी के चुनाव अभियान की शुरुआत की थी. रैली में उन्होंने मोदी सरकार के प्रदर्शन को लेकर जमकर सवाल खडे किए लेकिन उन्होंने अपनी विदेश यात्रा पर हुए व्यय को लेकर लगे आरोपों का कोई जिक्र नहीं किया. मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने 2009 के चुनावों के पहले आम लोगों से जो वायदे किए थे, उसे पूरा नहीं किया. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस गुजरात के बारे में गलत सूचना देकर राज्य की छवि खराब कर रही है.
मोदी ने सभा में मौजूद लोगों से सवाल किया, ‘‘ कांग्रेस ने 2009 के चुनावों के पहले वायदा किया था कि सत्ता में आने के 100 दिनों के अंदर महंगाई पर काबू पा लिया जाएगा. क्या वे ऐसा कर पाए?’’ इस पर जवाब मिला, ‘‘ नहीं.’’ मोदी ने फिर सवाल किया कि क्या यह धोखाधडी नहीं है. इस पर एक बार फिर भीड ने जवाब दिया, ‘‘ हां.’’
मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि राज्य में पिछले चुनावों की तरह इस बार भी कांग्रेस को मुंह की खानी पडेगी. 2007 के विधानसभा चुनावों में सोनिया गांधी ने चुनाव अभियान की शुरुआत आदिवासी क्षेत्र छोटा उदेपुर से की थी. लेकिन कांग्रेस उस क्षेत्र में हार गयी थी. मोदी ने इस बार कांग्रेस ने राजकोट से चुनाव प्रचार शुरु किया है और 2007 की तरह इस बार भी वे वहां से हार जाएंगे.
0 comments :
Post a Comment