चुनावी सभा के दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से कांग्रेस को सबक सिखाने का आह्वान करते हुए कहा कि यह चुनाव खुद सोनिया गांधी की ही दशा और दिशा बदल देगा। दरअसल कांग्रेस गुजरात विधानसभा चुनाव राज्य की दशा एवं दिशा बदल देने के वादे के साथ लड़ रही है।
वडोदरा जिले के बोदेली में एक विशाल जनसभा में मोदी ने कहा कि सोनिया गांधी की अगुवाई वाली कांग्रेस पार्टी दिशा और दशा बदलने का जाप कर रही है लेकिन गुजरात की जनता सोनिया गांधी को ही दिशा एवं दशा बदलने के लिए बाध्य कर देगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री का बोदेली को नया तहसील बनाने पर अभिनंदन किया गया।
कांग्रेस अध्यक्ष पर प्रहार करते हुए मोदी ने कहा कि इस बार सोनिया गांधी ने दिशा बदल ली और अपनी पार्टी का अभियान शुरू करने के लिए राजकोट गयीं क्योंकि साल 2007 में कांग्रेस उम्मीदवार छोटा उदयपुर में हार गया था जहां से सोनिया गांधी ने चुनाव अभियान शुरू किया था। उन्होंने कहा कि इस बार कांग्रेस को राजकोट में मुंह की खानी पड़ेगी।
मोदी ने कहा कि अबतक तो वह केवल कांग्रेस शासन में किए गए नुकसान को ठीक कर रहे थे और अब जनवरी, 2013 से उत्कृष्ट और श्रेष्ठ गुजरात के लिए सफर शुरू होगा। उन्होंने जनता से वादा किया कि चुनाव के बाद कुछ और नये तहसील एवं जिले बनाये जाएंगे।
0 comments :
Post a Comment