अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री के तौर पर आज शपथ ग्रहण करने वाले के. रहमान खान ने कहा कि मुस्लिम समुदाय के सामाजिक-आर्थिक मुद्दों पर ध्यान देने के लिए सच्चर कमेटी की रिपोर्ट को लागू कराना और अल्पसंख्यकों के लिए संप्रग सरकार के चुनावी वादों को पूरा करना उनकी प्राथमिकता में होगा।
खान ने शपथ लेने के तत्काल बाद कहा, ‘मेरी प्राथमिकता होगी कि चुनावी घोषणापत्र में अल्पसंख्यकों के लिए संप्रग द्वारा किए गए वादों को पूरा किया जाए और सच्चर कमेटी की रिपोर्ट लागू हो।’ कर्नाटक के वरिष्ठ सांसद खान ने कहा कि वह उन विषयों पर भी ध्यान देने का प्रयास करेंगे जिनके बारे में अल्पसंख्यक समुदाय महसूस करते हैं कि उन पर ध्यान नहीं दिया गया है।
राज्यसभा के पूर्व उप सभापति ने यह भी कहा कि राहुल गांधी को 2014 के लोकसभा चुनावों में पार्टी की अगुवाई करनी चाहिए और उन्हें विश्वास है कि राहुल देश के लिए अपने विजन के साथ सफल नेता साबित होंगे। कैबिनेट में मुस्लिमों के प्रतिनिधित्व के बारे में पूछे जाने पर खान ने कहा, ‘यह मुस्लिमों को समझना है कि उन्हें पर्याप्त प्रतिनिधित्व मिले लेकिन मैं सभी अल्पसंख्यक समुदायों के उत्थान के लिए काम करने की कोशिश करुंगा।’
कर्नाटक के 73 वर्षीय खान ने कहा कि सरकार देश के विकास के लिए सकारात्मक तरीके से काम करेगी और संप्रग की छवि खराब करने की कोई भी कोशिश स्वीकार नहीं की जाएगी। करीब छह साल तक राज्यसभा के उप सभापति के तौर पर कामकाज देखने वाले खान की केंद्रीय मंत्रिपरिषद में कैबिनेट दर्जे के साथ वापसी हुई है। पेशे से चार्टर्ड एकाउंटेंट खान संप्रग-1 सरकार में राज्यमंत्री थे।
0 comments :
Post a Comment