शिवसेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे की बुधवार देर रात एक बार फिर हालत बेहद खराब हो गई। उन्हें मातोश्री में ही डाक्टरों की निगरानी में रखा गया है। बुधवार उनकी बिगड़ती हालत की खबर सुनकर हजारों की संख्या में शिवसैनिक मातोश्री के बाहर जमा हो गए। देर रात तक करीब डेढ़ हजार से ज्यादा शिवसैनिक बांद्रा इलाके में स्थित शिवसेना प्रमुख के घर मातोश्री के बाहर मौजूद थे। इस बीच बॉलीवुड और राजनीति जगत की कई बड़ी हस्तियां भी शिवसेना प्रमुख का हाल जानने मातोश्री पहुंची।
बुधवार देर रात मुंबई के बांद्रा स्थित मातोश्री पर अचानक शिवसैनिकों का जमावड़ा शुरू होने लगा। वजह थी शिवसेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे की हालत का खराब होना। यह खबर आग की तरह शिवसैनिकों तक पहुंची और धीरे धीरे बाला साहेब ठाकरे के घर के आगे शिवसैनिकों का जमावड़ा बढ़ने लगा। हालत यह हो गई कि पश्चिम हाईवे पर जाम लगने की नौबत आ गई।
हर कोई शिवसेना प्रमुख की हालत जानने के लिए बेताब दिखाई दिया। करीब ग्यारह बजे शिवसेना के एक वरिष्ठ नेता ने बाला साहेब ठाकरे की बिगड़ती हालत की जानकारी शिवसैनिकों को दी। इसके बाद वहां पर मानो शिवसैनिकों का हुजूम उमड़ गया हो। रात करीब ढ़ाई बजे शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने मातोश्री के बाहर आकर घोषणा की कि बाला साहेब ठाकरे की हालत में कुछ सुधार है लेकिन वह अभी डाक्टरों की गहन निगरानी में हैं।
उद्धव ने कहा कि उन्होंने अभी कोई उम्मीद नहीं छोड़ी है, उन्हें पूरी उम्मीद है कि बाला साहेब ठाकरे एक बार पूरी मजबूती के साथ बीमारी को मात देकर उठ खड़े होंगे और हमारे बीच होंगे। उन्होंने शिवसैनिकों से शांति बनाए रखने की भी अपील की।
शिवसैनिकों के बढ़ते जमावड़े को देखते हुए और बाला साहेब ठाकरे की खराब हालत को देखते हुए मुंबई में पुलिस के व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। शहर में सुरक्षा पुख्ता रखने के लिए पुलिस विभाग में सभी की छुट्टियां रद कर सभी को अपने थाने में ड्यूटी ज्वाइन करने का आदेश दिया गया है। देर रात शिवसैनिकों ने कुछ गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की है।
मातोश्री के बाहर शिवसेना प्रमुख की हालत की लगातार खबर देने के लिए लाउडस्पीकर लगाए गए हैं। इस बीच करीब बुधवार देर रात अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, महेश मंजरेकर, संजय दत्त भी बाला साहेब का हाल जानने मातोश्री पहुंचे। इसके अलावा कभी शिवसेना में रहे और अब एनसीपी में रहने वाले छगन भुजबल भी मातोश्री उनका हालचाल जानने पहुंचे। अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर कहा है कि बाला साहेब ठाकरे को दुआ की जरूरत है। बाला साहेब की बिगड़ती हालत के बीच शिवसैनिकों की धड़कनें भी बढ़ने लगी हैं।
0 comments :
Post a Comment