कांग्रेस की केंद्र सरकार घोटालों की सरकार है तथा इसके कई नेता एक के बाद एक बड़े घोटालों में फंस रहे हैं। यह शब्द अर्की निर्वाचन क्षेत्र के सौर गांव में पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता विनोद खन्ना ने कहे। उन्होंने कांग्रेस पर बरसते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार में हजारों-लाखों के नहीं, बल्कि खरबों के घोटाले हो रहे हैं, परंतु इन्हें पूछने वाला कोई नहीं है।
उन्होंने कहा कि गांधी परिवार का अपना भी लाखों-करोड़ों रुपए विदेशों में जमा है, जिसे कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी अकसर विदेश जाकर इधर-उधर कर आती हैं। उन्होंने कहा कि यदि यही रुपया अपने देश में होता तो देश का हर गांव खुशहाल होता। विनोद खन्ना ने कहा कि कांग्रेस के नेता देश को दीमक की तरह चाट रहे हैं। कांग्रेस के नेता अपने नेता के सामने आंख नहीं मिला सकते, जबकि भाजपा में एक छोटे से छोटा कार्यकर्ता भी अपने नेताओं से आंख मिलाकर बात कर सकता है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की वर्तमान धूमल सरकार ने विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं और इनकी बदौलत सरकार को 72 से ज्यादा अवार्ड हासिल हुए हैं। अर्की निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी गोविंद शर्मा के समर्थन में जनसभा में भारी संख्या में उपस्थित लोगों से गदगद विनोद खन्ना ने कहा कि वह लोगों में इतना उत्साह देखकर खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। उन्होंने लोगों से गोविंद शर्मा को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।
इस अवसर पर गोविंद शर्मा ने कहा कि उन्होंने अपने मलौण परगणा में बिना भेदभाव के विकास करवाया है तथा पुनः विधायक बनने पर विकास का यह पहिया और तेजी से घूमेगा। उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपए सड़कों तथा अन्य भवनों के निर्माण पर इस क्षेत्र में खर्च किए गए हैं। उन्होंने स्व. हरिनारायण सैणी को याद करते हुए कहा कि उनके द्वारा शुरू किए विकास कार्यों को थमने नहीं दिया जाएगा। इस अवसर पर स्थानीय प्रधान रतन लाल, बाबू राम, सुंदर राम, पूर्व मंडलाध्यक्ष बालक राम, महामंत्री देवेंद्र शर्मा, बीडीसी सदस्य रामजी ठाकुर आदि समेत अनेकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
Bahut bahdiya.. Vinod khanna is a very nice man...
ReplyDelete