
जानकारी के अनुसार, शनिवार रात कटड़ा-रियासी मार्ग पर स्थित एक निजी होटल के मैनेजर को उसके लैपटॉप पर लश्कर के नाम से धमकी भरा ई-मेल आया। इसमें कसाब की मौत का बदला लेने के लिए वैष्णो देवी भवन व आधार शिविर को उड़ाने की बात कही गई है। होटल मैनेजर ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी। देर रात ही कटड़ा से भवन तक सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई।
ऊधमपुर-रियासी रेंज के डीआइजी जगजीत कुमार सहित पुलिस व सुरक्षा एजेंसी के वरिष्ठ अधिकारी कटड़ा पहुंच गए। रविवार लैपटॉप को जब्त कर सुरक्षा एजेंसियां ई-मेल की जांच में जुटी हैं। जम्मू से आइबी की एक टीम भी कटड़ा पहुंच गई है। आइजी दिलबाग सिंह ने बताया कि धमकी भरा ई-मेल बेंगलूर से आया है। आगे की जांच के लिए टीम जल्द बेंगलूर रवाना होगी। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
डीआइजी जगजीत कुमार ने कहा कि जल्द ही पता लगा लिया जाएगा कि ई-मेल किसने भेजा है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए भवन, यात्रा मार्ग व आधार शिविर कटड़ा में चौकसी बेहद मजबूत कर दी गई है। गौरतलब है कि 2003 में हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकी मुहम्मद यूसुफ ने बाण गंगा के समीप गुलशन कुमार के लंगर पर ग्रेनेड से हमला किया था। इसमें सात श्रद्धालु मारे गए थे और 50 घायल हुए थे।
0 comments :
Post a Comment