फीस वृद्धि को लेकर एबीवीपी उग्र हो गई है। इसके चलते धर्मशाला एबीवीपी इकाई ने पीजी कालेज धर्मशाला में धरना-प्रदर्शन कर रैली निकाली है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विश्वविधालय शिमला द्वारा प्रोस्पेक्टस में की गई फीस में वृद्धि को लेकर कालेज में धरना-प्रदर्शन किया। एबीवीपी ने वाइस चांसलर और विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इसके साथ ही वार्षिक परीक्षा फार्मों की फीस वृद्धि के कारण पीजी कालेज में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है। जल्द मांगें न जाने पर अंदोलन को तेज़ करते हुए प्रदेश भर के विश्वविद्यालयों का बहिष्कार करने की चेतावनी एबीवीपी ने दी है। इकाई ने रोष जताते हुए कहा कि विवि प्रशासन छात्र विरोधी फैसले कर रहा है। ऐसे में निर्धन परिवारों के छात्रों के लिए उच्च शिक्षा प्राप्त करना मुश्किल हो जाएगा। फीस में की गई वृद्धि का विरोध करते हुए उन्होंने कहा कि गरीब परिवारों से संबंधित बच्चों के लिए कालेज की फीस देना मुश्किल हो गया है।
विवि ने फीस में वृद्धि करने से कालेज में पढ़ रहे निर्धन छात्र-छात्राओं का शोषण हो रहा है। उनका कहना है कि विवि प्रशासन इसी तरह अपने निर्णय पर अड़ा रहा तो संगठन इसके विरोध में प्रदेशव्यापी आंदोलन का बिगुल बजाने में जरा भी गुरेज नहीं करेगा। उनका कहना है कि महंगाई के इस दौर में जहां गरीब परिवारों के लिए दो वक्त की रोटी पूरी करना मुश्किल हो गया है, वहीं दूसरी तरफ इस फीस वृद्धि के कारण छात्र-छात्राओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
उनका कहना है कि इस फीस वृद्धि को रोका जाना चाहिए। धर्मशाला कालेज के एससीए अध्यक्ष अंशुल शर्मा, उपाध्यक्ष ओसीन शर्मा व इकाई अध्यक्ष मुनीष अवस्थी, ममता, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य आतिष गुलेरिया, शिवाजी हंस, आदित्य पंडित, अमन, शुशांत, अलपा, नेहा राणा, चंदन, राहुल, अमन, सोरभ, कर्णेश्वर, व अर्चना सभी कार्यकर्ता रैली में मौजूद रहे। उनका कहना है कि अगर फीस वृद्धि पर विश्वविधालय ने रोक नहीं लगाई तो कालेज मंे हड़तालें की जाएंगी।
0 comments :
Post a Comment