मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने चुनाव प्रचार के अंतिम समय में शुक्रवार को हमीरपुर शहर का पैदल चक्कर लगाकर शहरवासियों को गदगद कर दिया। नगर परिषद अध्यक्ष दीप कुमार के नेतृत्व में निकाला गया यह जुलूस मतों की अपील के लिए चुनाव प्रचार के अंतिम समय में भाजपा के लिए कारगर साबित हो सकता है।
मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल जहां हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए मतांे के लिए अपील कर रहे थे , वहीं अनेक लोग मुख्यमंत्री को आकर सीधे तौर पर आश्वस्त करते हुए कहते देखे गए कि साहब आप क्यों कष्ट कर रहे हैं हमीरपुर में मुख्यमंत्री के प्रश्न पर सवाल जीत का नहीं सवाल लीड का है और हमीरपुर का हर वोटर भाजपा के पक्ष में मतदान करते हुए आपको रिकार्ड मतों से जिताकर फिर से मुख्यमंत्री बनाने के लिए शिमला भेजेगा।
आखिरी वक्त में मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल की ओर से शहर का चक्कर भाजपा के लिए तुरुप का पत्ता साबित हो सकता है। भाजपा के इस जुलूस में युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों के साथ शहर के अनेक पार्षद भी शामिल रहे। डीसी आफिस से शुरू किया गया यह जुलूस देव पाल चौक, बस अड्डा, भोटा चौक, अस्पताल चौक से शहर की मुख्य सड़क से होता हुआ भाजपा कार्यालय सोहारू कैंपस में खत्म हुआ। इस जुलूस में हर आम और खास का उत्साह देखते ही बनता था।
मुख्यमंत्री जहां शहर के दुकानदारों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे, वहीं चौक चौबारों पर खड़े हुए लोगों का अभिवादन भी दोनों हाथ जोड़कर स्वीकार कर रहे थे। चुनाव प्रचार की अंतिम वेला में हमीरपुर में सीएम फैक्टर लोगों के सिर चढ़कर बोला और इस जुलूस ने हमीरपुर में चुनाव को भगवां रंग में रंगने का भरपूर प्रयास किया।
0 comments :
Post a Comment