देश के सबसे बड़े घोटाले के खिलाफ आवाज उठाने पर मिडिया सम्पादकों की गिरफ्तारी किए जाने पर भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव एवं राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी और वरीष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं नें काँग्रेस सरकार की कड़ी भर्त्सना की है। किरण माहेश्वरी नें इसे गैर कानूनी एवं अलोकतांत्रिक कार्यवाही बताते हुए कहा कि उक्त गिरफ्तारियों नें आपात काल की याद दिला दी है।
केन्द्र की काँग्रेस सरकार नें सीबीआई और सरकारी अधिकरणों का दुरपयोग कर देश के चौथे सतम्भ मिडिया की आवाज ही नहीं दबाई है वरन् गला घोंटने जैसा कुकृत्य किया है। यह घौर निंदनीय है। उन्हौंने कहा कि उक्त घटनाक्रम काँग्रेस सरकार का तानाशाही रवैया दर्शाता है। प्रवक्ता किशोर गुर्जर नें बताया कि गिरफ्तार किए गए संपादकों की शीघ्र रिहाई करने और उनके विरुद्ध संधारित सभी मुकदमें वापस लेने हेतु किरण माहेश्वरी नें केन्द्रीय गृहमंत्री को पत्र लिखा है।
उक्त घटनाक्रम की राजसमंद प्रधान देउ बाई, पूर्व प्रधान भानु पालीवाल, श्यामलाल चौहान, पूर्व पालिका अध्यक्ष दिनेश पालीवालस दिनेश बड़ाला, सत्यप्रकाश काबरा, महेन्द्र कोठारी, मानसिंह बारहठ, दिग्विजय सिंह भाटी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं नें कड़ी निंदा की है।
BJP is fighting against Corruption. Its good. But why BJP is supporting the Media when they are facing corruption charges? It is shameful. Is the BJP trying to gain their sympathy by supporting their wrong doing? BJP should remember that the media is the largest destroyer of it. What happened to BJP?? Is BJP become a direction less????
ReplyDeleteयह स्पष्ट है कि यह गिरफ्तारी राजनैतिक है लेकिन क्या यह सच नहीं है कि मीडिया ब्लेकमेलर है? यह राजनेताओं और नौकरशाहों से भी बड़ा भ्रष्ट समूह है। कहावत है कि तिल का ही ताड़ बनता है लेकिन ये ऐसी कौम है जो बिना तिल के भी ताड़ बनाती है। इसलिए मुझे तो अफसोस है कि आप इन लोगों की तरफदारी करें। राजनैतिक उद्देश्य अपनी जगह ठीक हैं लेकिन आज मीडिया का पक्ष लेना मुझे उचित नहीं लगता।
ReplyDelete