हिंदू हेल्प लाइन द्वारा अखिल भारतीय दधिच रक्तदान शिविर कार्यक्रम के तहत हिंदू हेल्प लाइन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न लोगों ने रक्तदान किया।
शिविर में मुख्य वक्ता प्रवेंद्र जैन ने कहा कि हिंदू हेल्प लाइन हिंदू समाज के लिए नौकरी, व्यवसाय, तीर्थ यात्रा छुट्टियां, मंगल, प्रसंग आदि के समय प्रवास की व्यवस्था करती है। जहां भी हिंदू होंगे हिन्दुओं को पूरे भारत वर्ष में दुर्घटना आदि में सहयोग करती है।
रक्तदान करोड़ों हिन्दुओं की जीवन रक्षा के काम आता है। जब कोई गरीब अपने बीमार परिवार व्यक्ति के लिए रक्त की व्यवस्था नहीं कर पाता है, तो ऐसे समय में हिन्दू हेल्प लाइन के वार्ता कर सकता है। संकट के समय जैसे कि शासन-प्रशासन, कानून, व्यवस्था धार्मिक आयोजन चिकित्सा, रहने की व्यवस्था के लिए कोई परेशानी हो, तो हिन्दू हेल्प लाइन एक बच्चे मित्र की तरह कार्य करता है।
हिन्दू हेल्प लाइन विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष डा. प्रवीन तोगडि़या की देखरेख में चलाया जा रहा है, जो हिंदुओं के साथ हर सुख-दुख में सहयोग करता है। शिविर में अवधेश पाठक, किृतेंद्र कूलवाल, दलवीर सिंह यादव, जितेंद्र प्रताप सिंह चौहान, राजेंद्र शर्मा, प्रशांत शर्मा, मोनू वर्मा, भूपेंद्र तौमर, राजेश कुमार अग्रवाल, मयंक चतुर्वेदी, कृष्ण गोपाल गौड़, आशा ठाकुर, अंकित कूलवाल, अंकुर वाष्र्णेय आदि ने रक्तदान किया। हिन्दू हैल्प लाइन जिला संयोजक अनूप वाष्र्णेय ने रक्तदान करने वालों का आभार व्यक्त किया। अध्यक्षता डा. मुरारी लाल तथा संचालन अवधेश पाठक ने किया।
0 comments :
Post a Comment