हरियाणा पुलिस ने पंचकूला के बहुचर्चित ज्योति मर्डर केस में दून के नवनिर्वाचित कांग्रेसी विधायक रामकुमार सहित चार लोगों के खिलाफ भादस की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
इसी कड़ी में शुक्रवार को पंचकूला पुलिस की विशेष टीम आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट सहित बद्दी में छापामारी की। पुलिस ने दून के नवनिर्वाचित कांग्रेसी विधायक चौधरी रामकुमार, धर्मपाल, राजिंद्र व गुरमीत को ज्योति मर्डर केस में नामजद किया है।
पंचकूला पुलिस ने रामकुमार के पैतृक गांव बद्दी के हरिपुर संडोली में उनके घर की तलाशी ली, लेकिन पुलिस को चारों आरोपियों में कोई भी नहीं मिला है।
उल्लेखनीय है कि ज्योति पंजाब के होशियारपुर की हरने वाली थी और वह चंडीगढ़ में बीएड करती थी। ज्योति की हत्या बीते 22 नवंबर को कर दी गई थी। उसकी लाश पंचकूला में सेक्टर-21 के पास झाडि़यों में मिली थी। ज्योति का बद्दी कनेक्शन पुलिस जांच के दौरान सामने आया था। ज्योति की मुलाकात कुछ वर्ष पूर्व बद्दी के एक युवक से हुई, जो पंचकूला के नाडा गांव में रहता था, लेकिन बाद में वह बद्दी में शिफ्ट हो गया था। उसने ज्योति को आगे अपने एक कारोबारी पार्टनर से मिलवाया।
दोनों की कांग्रेसी नेता से अच्छी जान-पहचान थी। उन्होंने ज्योति की मुलाकात कांग्रेसी नेता से करवा दी। ज्योति हत्याकांड में शक के घेरे में आ रहे हिमाचल के कांग्रेसी नेता के खिलाफ पुलिस सबूत होने का दावा कर रही है। सूत्रों के अनुसार हत्या के इस मामले में मोबाइल की लोकेशन अहम कड़ी बन कर सामने आई है। उधर, चौधरी रामकुमार ने कहा था कि ज्योति मर्डर केस से उनका कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने यह भी कहा था कि वह इस मामले में पुलिस का सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा था कि वह समय आने पर खुद ही पुलिस के समक्ष पेश हो जाएंगे। बीते गुरुवार को पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट ने इस मामले में एक याचिका की सुनवाई में जल्द पड़ताल के आदेश दिए थे।
0 comments :
Post a Comment