उत्तराखण्ड के हरिद्वार में गंगा तट पर खनन रोकने के लिए पिछले 13 दिन से अनिश्चितकालीन भूख हडताल कर रहे मैत्री सदन के साधु स्वामी पूर्णानन्द को रोशनाबाद जिला जेल में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
स्वामी पूर्णानन्द भोगपुर तथा बिशनपुर कुण्डी घाट में गंगा तट पर अवैध खनन के खिलाफ दस दिसम्बर से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर हैं। राज्य सरकार ने इन दोनों घाटों पर खनन करने के लिए 29 नवंबर को अधिसूचना जारी की थी।
सूत्रों के अनुसार खनन माफियाओं ने इसकी अधिसूचना जारी करने के लिए दबाव बनाया था। पुलिस ने कहा कि स्वामी आत्महत्या का प्रयास कर रहे हैं और उनके जीवन को खतरा है इसलिए, इन्हें आज अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया, वहां से इनहें 14 दिन न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। मैत्री सदन के प्रवक्ता ने बताया कि स्वामी जेल में भी अनशन जारी रखेंगे।
0 comments :
Post a Comment