दून विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक के मामले में भाजपा ने दिल्ली में घटी घटना से जोड़ते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की है। हमीरपुर में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने पत्रकारों से कहा कि बलात्कार की आग में आज पूरा देश झुलस चुका है।
बेटी किसी की भी हो उसकी सुरक्षा के लिए हर व्यक्ति का फर्ज है तथा दून के विधायक जिस तरह एक युवती की हत्या में संलिप्त बताए जा रहे हैं उससे हिमाचल की देवभूमि शर्मसार हो रही है। ऐसे अपराधियों के प्रति तुरंत आवश्यक कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह मामला एक अनुसूचित जाति के परिवार से जुड़ा है, जिसकी बेटी आज इस दुनिया में नहीं है।
उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने प्रदेश का चहुंमुखी विकास किया है, लेकिन जो परिणाम या जनादेश विधानसभा चुनावों की मतगणना में मिला है, उससे परिणाम यह स्पष्ट करते हैं कि चुनाव विकास नहीं, किन्हीं और ही कारणों से जीते जा सकते हैं और इस पर भाजपा के आला नेता कार्यकर्ता व बुद्धिजीवी वर्ग मंथन कर रहे हैं। जहां भी कमी रहेगी उसे दूर किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि हार का जिम्मा किसी एक नेता का नहीं है, इसके लिए समस्त पार्टी ही जिम्मेदार है तथा इससे उबरने के लिए समस्त पार्टी को ही एकजुटता से कार्य करना पडे़गा। उन्होंने प्रदेश वासियों को नववर्ष की बधाई देते हुए कहा कि आगामी वर्ष में देश-प्रदेश उन्नति के शिखर पर रहे तथा यहां की जनता हर उस दुख, दर्द से दूर रहे जो अब तक जनता ने सहे हैं। इस मौके पर धूमल से कांगड़ा का एक विशिष्ट मंडल भी मिला। गुप्त रूप से हुई इस मंत्रणा की सुगबुगाहट रही।
0 comments :
Post a Comment