हिन्दू नौजवान सभा के प्रदेश प्रधान राजेश तलवाड़ ने कहा कि हिन्दू जागेगा तो देश बचेगा। हिन्दुओं व हिन्दू मंदिरों की सुरक्षा के लिए एक जुट होने की जरूरत है। यह बात तलवाड़ ने हिन्दू नौजवान सभा के कार्यकर्ताओं की बैठक के दौरान कही।
तलवाड़ ने कहा कि आज देश में घटिया राजनीति करने वाले नेताओं की ओर से हिन्दू धर्म के खिलाफ की जा रही गलत बयानबाजी का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए युवाओं को आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता राम जेठमलानी को उनके बेतुके बयान पर भाजपा का मौन समझ से परे है, जबकि श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए हर भाजपाई अपना सब कुछ न्योछावर करने के लिए तैयार था।
राम जेठमलानी को इस तरह की बेतुकी बयानबाजी माफ करने योग्य नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा श्रीराम से विमुख हो गई है, लिहाजा जनता भाजपा को दस साल के लिए बनवास भेज देना चाहिए। उन्होंने कहा कि आतंकी अजमल कसाब को फांसी देकर आतंकवादियों पर अंकुश लगाने की सफल कोशिश की गई है। सरकार का यह कदम सराहनीय है। तलवाड़ ने पाकिस्तानी आतंकवादी संगठनों की धमकी की निंदा की है।
0 comments :
Post a Comment