आज हिन्दू संगठनों ने स्थानीय प्रभाकर चौक मे एक निजी चैनल द्वारा हिन्दू देवी-देवताओं के किए गए अपमान को लेकर चक्का जाम कर शहर में रोष-प्रदर्शन किया तथा नारेबाजी की। प्रदर्शन के पश्चात सभी हिन्दू संगठनों द्वारा निजी चैनल को बंद किए जाने तथा आरोपी के विरुद्ध धार्मिक भावनाएं भड़काए जाने के कानून के अंतर्गत केस दर्ज किए जाने का मांग-पत्र सब-तहसील में दिया।
भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष डा. अजय कुमार छाबड़ा ने बताया कि पुणे से प्रसारित होने वाले एक चैनल में ब्रह्मा, विष्णु, महेश के अस्तित्व पर कीचड़ उछालना तथा उनके अस्तित्व को काल्पनिक बताया जाना हिन्दुओं की भावनाओं से खिलवाड़ करना है। वक्ताओं ने कहा कि केन्द्र की कांग्रेस सरकार की शह पर ही कई संस्थाएं हिन्दू देवी-देवताओं का अपमान करती चली आई हैं।
इस अवसर पर शिवसेना (समाजवादी) जिला प्रधान गुरमीत सिंह जंगी, लोक भलाई संस्था के राजेश अरोड़ा, धर्म जागरण मंच के गुलशन सर्राफ, वाल्मीकि भाईचारे से बिशन दास, मंडल प्रधान गगनदीप सिंह, त्रिलोक चन्द, बिशन दास, नरिन्द्र कुमार शर्मा, नवदीप नोना, सोनू शर्मा, चांदी नाथ, प्रदीप कुमार, शिवसेना (बाल ठाकरे) अध्यक्ष मंडल श्री हरगोबिन्दपुर राकेश शर्मा, नन्दू, काला भाटिया, गोरा भाटिया, रणजीत, दलजीत सिंह, लवप्रीत, हरप्रीत, जसपाल, मंगलदेव भाटिया व लतीफ अहमद आदि उपस्थित थे।
0 comments :
Post a Comment