निर्वाचन आयोग ने आज पूर्व मुख्यमंत्री एवं गुजरात परिवर्तन पार्टी प्रमुख केशुभाई पटेल को चुनाव संबंधी आचार संहिता के उल्लंघन के लिए नोटिस भेजा है। आयोग ने उन्हें सरकारी वाहन से पोलिंग बूथ जाने के कारण यह नोटिस भेजा है।
केशुभाई विसावदार से हेलिकॉप्टर के जरिए आज राजकोट पहुंचे और यहां से सीधे सरस्वती शिशु मंदिर स्थित पोलिंग बूथ जाकर मतदान किया।
आयोग के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘पोलिंग बूथ जाने के लिए सरकारी वाहन का इस्तेमाल करना चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन है, इसलिए निर्वाचन आयोग ने केशुभाई को नोटिस जारी किया।’’
उधर अपना मत देने के बाद केशुभाई ने कहा कि, ‘‘राज्य में बदलाव की हवा बह रही है और जीपीपी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कुछ सत्ता के लोभी नेता गलत बयान देकर लोगों को बहका रहे हैं, लेकिन राज्य के लोग बदलाव चाहते हैं और जीपीपी बदलाव की अगुआई करेगी।’’
जिन मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहा है उनमें सौराष्ट्र के सात जिलों की 48 सीटें, दक्षिण गुजरात के सात जिलों की 35 सीटें और अहमदाबाद की चार सीटें शामिल हैं।
प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर नगर में दोपहर एक बजे तक 50 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया जबकि भावनगर ग्रामीण क्षेत्र में भारी मतदान दर्ज किया गया जहां से विपक्ष के नेता शक्तिसिंह गोहिल राज्य के मत्स्य पालन मंत्री पुर्षोत्तम सोलंकी के खिलाफ खड़े हैं।
इसके साथ ही नवसारी :48.20 प्रतिशत:, जलालपुर :45.95: और मणवादर :47: में भारी मतदान हुआ।
केशुभाई पटेल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आर सी फालदू, वित्त मंत्री वजुभाई वाला और कांग्रेस अध्यक्ष अर्जुन मोढवाडिया ने अपना वोट सुबह ही डाल दिया था।
इस चरण में 87 सीटों पर कुल 846 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है। इसमें से कांग्रेस 84 और गुजरात परिवर्तन पार्टी ने 83 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किये हैं।
0 comments :
Post a Comment