मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने गृहमंत्री के पास शिकायत भेजी है। दीक्षित का कहना है कि पीड़ित लड़की का बयान दर्ज किए जाते वक़्त पुलिस ने दबाव बनाने की कोशिश की। बयान की वीडियो रिकॉर्डिंग भी नहीं होने दी। दीक्षित ने गृहमंत्री ने इस पूरे मामले की जांच किए जाने की मांग की है। इस चिट्ठी में यह भी बताया गया है कि दिल्ली पुलिस ने महिला एसडीएम को वीडियो रिकॉर्डिंग न करने के लिए धमकाया भी है।
शीला दीक्षित को दी शिकायत में पीड़ित लड़की का बयान लेने वाले एसडीएम ने आरोप लगाया कि तीन पुलिसवालों ने उनके साथ बदसलूकी की और साथ ही उन्होंने लड़की के बयान की वीडियो रिकॉर्डिंग नहीं होने देने का दबाव बनाया था।
इस शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस ने अपनी सफाई में कहा है कि यह दबाव पुलिस वालों ने नहीं बल्कि पीड़िता की मां ने बनाया था। पुलिस का अपनी सफाई में कहना था कि जब जज ने बयान लिया तब वह तीनों पुलिसवाले वहां पर मौजूद नहीं थे।
वहीं, दिल्ली पुलिस ने यह भी कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तब वह फिर से पीड़ित लड़की का बयान दर्ज करवाने में मदद को तैयार है।
0 comments :
Post a Comment