विहिप का 10 फरवरी से शुरू होगा हिंदू रोटी-शिक्षा बचाओ अभियान
हिंदुओं पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा - योगी आदित्य नाथ
बंद पड़े खातों का पैसा खाताधारको को लौटाएं बैंक - रिसर्व बैंक
स्पीक एशिया निवेशकों का सारा पैसा कोर्ट में जमा करे - सुप्रीम कोर्ट
यूपी में भाजपा सरकार बनी तो अयोध्या मंदिर निर्माण होकर रहेगा - गडकरी
गडकरी मंगलवार को देवरिया और महराजगंज में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सूबे में भाजपा की सरकार बनने पर गरीबों को रोजगार, किसानों को खाद, 24 घंटे बिजली, मुकम्मल शिक्षा और सड़कों को ठीक किया जाएगा। भाजपा में सभी वर्गो का हित संरक्षित है।
गडकरी ने कहा कि राहुल गांधी को यूपी में विकास की याद आई है। 40 साल तक प्रदेश में कांग्रेस की हुकूमत रहने पर विकास क्यों नहीं हुआ?
उन्होंने कहा कि सपा और कांग्रेस सांप्रदायिकता फैलाने का काम करते हैं। बसपा से प्रदेश का भला होने वाला नहीं है। बसपा मूर्तियों व पत्थरों पर गरीब का रुपया खर्च कर रही है। विकास से कोई लेना-देना नहीं है। इसके लिए भाजपा सरकार जरूरी है। भाजपा अकेले दम पर सरकार बनाएगी।
मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा कि सत्ता परिवर्तन के लिए सरकार को बदलना होगा। रोजी-रोटी सभी को चाहिए। उन्होंने सपा, बसपा पर प्रहार करते हुए कहा कि दोनों दल दलितों व पिछड़ों को गिरवी रखकर वोट लेते हैं। उनसे सतर्क रहने की जरूरत है। यूपी को बचाने के लिए रामराज की स्थापना और भयमुक्त सरकार तथा विकास के लिए भाजपा को लाना होगा।
रिजर्व बैंक ने मण्णपुरम फाइनैंस में पैसा जमा करने पर रोक लगाईं
केन्द्रीय बैंक ने कहा है कि उसे केरल की मण्णपुरम फाइनैंस द्वारा जमा राशि स्वीकार करने के बारे में जानकारी मिली है, हालांकि इस कंपनी ने अपने आप को जमा राशि स्वीकार नहीं करने वाली गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी में बदल लिया है।
रिजर्व बैंक ने कहा, 'रिजर्व बैंक यह सलाह देता है कि केरल की मण्णपुरम फाइनैंस लिमिटेड जो कि पहले मण्णपुरम जनरल फाइनैंस ऐंड लीजिंग लिमिटेड के नाम से जानी जाती थी, भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम 1934 के तहत जनता से जमा स्वीकार करने, उसका नवीनीकरण करने के लिए स्वीकृत नहीं है।'
बयान में आगे कहा गया है कि मण्णपुरम फाइनैंस अथवा उसकी समूह कंपनी मण्णपुरम एग्रो फार्म्स (मैग्रो) द्वारा जमा राशि स्वीकार करना कैद की सजा समेत दंडनीय है। आरबीआई ने आम जनता को सावधान करते हुए कहा, 'जो लोग मण्णपुरम फाइनैंस लिमिटेड अथवा मैग्रो में धन जमा कर रहे हैं, वह अपने जोखिम पर यह कर रहे हैं।'
मुस्लिम आरक्षण पर कांग्रेस का विज्ञापन चुनाव आयोग ने रद्द किया
खाटूश्यामजी में कांग्रेस जिला परिषद् सदस्य चलाती थी चेन चोरी का गैंग
उसकी गैंग में कोटपूतली इलाके की जिला परिषद् सदस्य सावित्री भी शामिल है. उसके खिलाफ झुंझनु, कोटपूतली, भरतपुर व शाहजहांपुर ( अलवर ) थानों में चैन चोरी के मामले दर्ज हैं .
पुलिस के अनुसार उस दिन सावित्री ने राजेश नाम के एक श्रद्धालु का पर्स चोरी कर ताराचंद को दिया था, उसने पर्स को अपनी जेब में डाल लिया. इस बीच चोरी के शिकार हुआ व्यक्ति की नजर उस पर पड़ गई और उसने ताराचंद को पकड़ लिया और फिर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया, ताराचंद से एक बोलेरो गाड़ी भी जब्त की गई है और इसी में सावित्री का कार्ड भी बरामद हुआ था.
लोकायुक्त की झूठी तस्वीर बनाने पर कांग्रेस विधायक गिरफ्तार
भारत विश्व को नई राह दिखाएगा - मोहन भागवत
उन्होंने कहा कि भारत विश्व को नई राह दिखाएगा। हिन्दू विचार कहता है कि एकता का संचार करो। इसके लिए त्याग, संयम, धर्म को अपनाना होगा। भागवत ने कहा कि धर्म का अर्थ कई बार गलत अर्थो में लिया जाता है। शाखा में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सीपी ठाकुर, युवा एवं कला संस्कृति मंत्री सुखदा पांडे, भाजपा विधायक उषा विद्यार्थी सहित सैकड़ों स्वयंसेवक मौजूद थे।
South Indian actress Caroline arrested for prostitution
पी चिदम्बरम एक दिन जेल जरूर जाएंगे - मेनका गाँधी
क्रिकेटर युवराज सिंह को कैंसर हुआ, अमेरिका में हो रहा है इलाज
उनके परिवार ने पहले युवराज के फेफड़े में ट्यूमर की पुष्टि की थी। लेकिन अब जाच में इसे घातक पाया गया है और युवराज इस समय बोस्टन में कैंसर अनुसंधान संस्थान में कीमोथेरेपी करा रहे हैं। उनके फिजियो डा जतिन चौधरी ने हालाकि आश्वस्त किया कि इसे इलाज से ठीक किया जा सकता है और यह बल्लेबाज मई में क्रिकेट खेलने के लिए फिट होगा।
युवराज की मा शबनम सिंह से संपर्क नहीं हो पाया है जबकि उनके पिता क्रिकेटर योगराज सिंह ने इस मामले में टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। चौधरी ने कहा, 'यह असमान्य ट्यूमर है लेकिन यह कैंसर भी है। इसका पता पहले चरण में ही लगा लिया गया है। डाक्टरों को फैसला करना था कि वे दवाई जारी रखें या फिर कीमोथेरेपी कराएं। लेकिन ट्यूमर का हिस्सा उनके दिल की धमनी के ऊपर था तो इसमें खतरा था क्योंकि यह फट सकता था। लेकिन इसका पूरी तरह से उपचार किया जा सकता है।
डाक्टरों ने फैसला किया कि उसे कीमोथेरेपी करानी पड़ेगी और वह 26 जनवरी को अमेरिका गया। मार्च के अंत में वह सी टी स्कैन कराएगा और तब तक उसे उबर जाना चाहिए। इसके बाद अप्रैल में रिहैबिलिटेशन होगा और वह मई तक खेलने के लिए फिट हो जाएगा।' युवराज पिछले साल विश्व कप में प्लेयर आफ द टूर्नामेंट रहे थे, उन्होंने 362 रन बनाकर और 15 विकेट चटकाकर चार मैच मैन आफ द मैच पुरस्कार हासिल किए थे।
वह इस बीमारी के लिए आयुर्वेदिक दवाईया भी ले रहे हैं। चौधरी ने कहा, 'आयुर्वेदिक उपचार के बाद कीमोथेरेपी के केवल तीन चरण जरूरी हैं। शुरू में जब अक्तूबर के अंत में बायोप्सी के बाद कैंसर का पता चला तो डाक्टरों को डर था कि उपचार में कीमोथेरेपी के छह चरण कराए जाएंगे। शुक्र है कि सर्जरी की जरूरत नहीं पड़ी। वह पहले से काफी बेहतर है और जल्द से जल्द क्रिकेट मैदान पर वापसी करना चाहता है। भारत के अस्पतालों में गलत जाच के कारण कैंसर का पता चलने में देरी हुई। पहली बायोप्सी रिपोर्ट उनकी कार से चोरी हो गई, मैं अस्पताल का नाम नहीं बताना चाहूंगा लेकिन दूसरी रिपोर्ट में सही जाच नहीं हुई।'
चौधरी के मुताबिक रूसी डाक्टर की जाच में कैंसर का पता चला और अमेरिका में डाक्टरों से सलाह के बाद फैसला किया गया कि युवराज की कीमोथेरेपी कराई जाएगी। मार्च में कीमोथेरेपी कराने के बाद, उनका रिहैबिलिटेशन अप्रैल के अंत तक पूरा हो जाएगा और वह मई में खेलने के लिए पूरी तरह फिट होंगे।
युवराज ने 37 टेस्ट मैच में 34.80 के औसत से 1775 रन बनाए हैं। उन्होंने 274 वनडे मैच में 37.62 के औसत से 8051 रन जोड़े हैं। वहीं 23 ट्वंटी20 मैचों में उनके नाम 567 रन हैं। उधर, युवराज की बीमारी की खबर सुनकर पूरा देश और दुनिया भर में उनके करोड़ों फैंस दुखी हैं। हर कोई अपने पसंदीदा खिलाड़ी के लिए दुआएं मांगने में जुट गया है।
इस बुरी खबर से गुजराज के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी भी अछूते नहीं रहे। मोदी ने कहा कि वह भारत के स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह की बीमारी की खबर सुनकर दुखी हैं और उम्मीद जताई कि यह क्रिकेटर दोबारा देश के लिए खेल पाएगा। मोदी ने अपने ट्विटर एकाउंट पर लिखा, 'युवराज सिंह की बीमारी की खबर सुनकर दुख हुआ। वह जुझारू इंसान है और मुझे पूरा भरोसा है कि वह जल्द ही इससे उबर जाएगा और भारत के लिए दोबारा खेलेगा।' मोदी ही नहीं, जम्मू एवं कश्मीर के मुख्य मंत्री और क्रिकेट प्रेमी उमर अब्दुल्ला ने भी युवी के जल्द उबरने की कामना की। उमर ने अपने ट्विटर एकाउंट पर लिखा, 'मैं युवराज सिंह के जल्द और पूरी तरह उबरने की कामना करता हूं। अपने सर्वश्रेष्ठ दिन भी केवल कुछ ही क्रिकेटर उससे अधिक रोमाचक हैं।' टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने कहा,
'युवराज सिंह के जल्द उबरने की कामना करता हूं। हमारी प्रार्थना और दुआएं उनके साथ हैं।' युवराज के टीम के साथी तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने भी उनके जल्द उबरने की कामना की। श्रीसंत ने कहा, 'युवराज की बीमारी के बारे में सुनकर दुख हुआ। स्वास्थ्य काफी अहम है और मैं उनके जल्दी उबरने की कामना करता हूं।'
मुझे श्री राम मंदिर निर्माण तक चैन नहीं - आडवाणी
अयोध्या में एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए आडवाणी ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा लक्ष्य है। मुझे तब तक चैन नहीं मिलेगा जब तक जहां रामलला विराजमान हैं, वहां भव्य राम मंदिर का निर्माण नहीं हो जाता।
आडवाणी ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि जहां रामलला विराजमान हैं, उस स्थान को राम का जन्मस्थान मानने के इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट भी सही ठहराएगा।
अयोध्या सीट से भाजपा उम्मीदवार लल्लू सिंह के पक्ष में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करने के बाद आडवाणी ने रामलला के दर्शन किए।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के साथ केंद्र की सत्ता में भी बदलाव की जरूरत है। दोनों सरकारें जनविरोधी हैं और इनके शासन में आम आदमी त्रस्त हो गया है।
कालेधन के मुद्दे को उठाते हुए आडवाणी ने कहा कि अगर सरकार विदेशों में जमा सारा कालाधन वापस लाकर गरीबों में बांट दिया जाए तो देश की गरीबी दूर हो जाएगी।
सोमनाथ से अयोध्या के लिए अपने जीवन की पहली रथयात्रा निकालने वाले आडवाणी ने कहा कि मैंने उस रथयात्रा में यह सीखा कि अगर देश को जागृत करना है तो रथयात्रा से बेहतर कुछ और नहीं हो सकता।