अंग्रेजी दैनिक ‘द हिंदू’ की एक स्टोरी पर छत्तीसगढ़ महिला आयोग ने अखबार को नोटिस जारी करते हुए लेखिका से जबाव-तलब किया है. अखबार के 17 फरवरी को प्रकाशित http://www.thehindu.com/life-and-style/travel/article2903512.ece?homepage=true लेख में लक्ष्मी शरथ ने प्रदेश की महिलाओं के लिए अपमानजनक बात लिखते हुए प्रदेश की महिलाओं के ढेर सारे पति को होना उद्धृत किया है.
लेख में कहा गया है- The local women saw Sita with two men and exclaimed she had two husbands. “Sita immediately retorted that each of these women will have Chattison (36) husbands,” says Mumtaj as we break into laughter. Toppoji and Mumtaj continue to discuss how most women in Chhattisgarh do have multiple husbands, although Mumtaj adds hurriedly: “Not everybody though.
यानी ''स्थानीय महिलाओं ने दो पुरुषों के साथ सीता को देखा और कहा कि इसके तो दो पति हैं, सीता ने तत्क्षण व्यंग्यपूर्वक कहा, इनमें से प्रत्येक औरत के छत्तीसों (36) पति हों। मुमताज के ऐसा कहते ही हम ठठाकर हंस पड़े । टोप्पोजी और मुमताज आगे बात करते रहे कि कैसे छत्तीसगढ़ की अधिकतर महिलाओं के बहुत सारे खसम होते हैं यद्यपि, मुमताज ने जल्दी से कहा, सबके साथ नहीं।''
उधर इस मामले पर प्रदेश भाजपा की महिला मोर्चा ने भी कड़ी आपत्ति जताते हुए प्रदेश को अपमानित करने के लिए लेखिका पर कारवाई की मांग की है. आज रायपुर में मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष शोभा सोनी के नेतृत्व में लेखिका का पुतला दहन भी किया गया.